VASTU SHASTR (3) वास्तु शास्त्र :: TEMPLE ARCHITECTURE (2) मन्दिर स्थापत्य कला
TEMPLE ARCHITECTURE (2) मन्दिर स्थापत्य कला VASTU SHASTR (3) वास्तु शास्त्र CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM By :: Pt. Santosh Bhardwaj dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com santoshkipathshala.blogspot.com santoshsuvichar.blogspot.com santoshkathasagar.blogspot.com bhartiyshiksha.blogspot.com santoshhindukosh.blogspot.com ॐ गं गणपतये नमः" अक्षरं परमं ब्रह्म ज्योतीरूपं सनातनम्। गुणातीतं निराकारं स्वेच्छामयमनन्तजम्॥ मंदिर नया हो या पुराना, यदि उसमें उसके निर्माण के आवश्यक सिद्धांत का पालन नहीं किया गया है तो वह एक सुन्दर भवन तो हो सकता है, किन्तु साधना या सिद्धि का स्थल नहीं हो सकता है। वास्तु सिद्धांत के तकनीकी आधार पर निर्मित मन्दिर ऐसी अनुभूति, प्रेरणा एवं भक्ति-श्रद्धा भाव उत्पन्न करते हैं जिन्हें सहज ही अनुभव किया जा सकता है। मन्दिर परिसर में ध्यान से अनेक आतंरिक गुत्थियों-समस्याओं का निराकरण...