DISTANT LINE OF HEAD & HEART मस्तिष्क और हृदय रेखा अधिक दूर :: A TREATISE ON PALMISTRY (6.4) हस्तरेखा शास्त्र
DISTANT LINE OF HEAD & HEART
A TREATISE ON PALMISTRY (6.4) हस्तरेखा शास्त्र
CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM
By :: Pt. Santosh Bhardwaj
By :: Pt. Santosh Bhardwaj
dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.comsantoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com santoshkipathshala.blogspot.com santoshsuvichar.blogspot.com santoshkathasagar.blogspot.com bhartiyshiksha.blogspot.com santoshhindukosh.blogspot.com
अक्षरं परमं ब्रह्म ज्योतीरूपं सनातनम्।
निराकारं स्वेच्छामयमनन्तजम्॥
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि॥[श्रीमद्भगवद्गीता 2.47]
यह एक गुण है। ऐसा जातक पूर्ण मनुष्य कहलाता है। वह दयालु, दानी, उदार, विशाल हृदय होगा। अपने कुटुम्ब, परिवार को लेकर भी वह उदार और सहनशील होगा। स्वयं की हानि करके भी, कुटुम्ब का हित करेगा। उसके कुटुम्ब में प्रत्येक व्यक्ति उदार होगा और संयुक्त कुटुम्ब अधिक काल तक चलता रहेगा। नौकरी में होने पर वह जन-सम्पर्क का कार्य करेगा। सन्यासी या गुरु होने पर वह शिष्यों को असीम प्यार करने वाला होगा। उसकी सन्तान और शिष्य परस्पर वैमनस्य नहीं रखेंगे।
मस्तिष्क और हृदय रेखा अधिक दूर, अँगुलियाँ लम्बी, हाथ गुलाबी, भाग्य रेखा पतली, विशेष भाग्य रेखा उपस्थित, भाग्य रेखा जीवन रेखा से दूर :: जातक में दयालुता, दान वीरता, उदारता, विशाल हृदयता में वृद्धि होगी और वह अधिक सहनशील भी होगा।
मस्तिष्क और हृदय रेखा अधिक दूर, अँगुलियाँ लम्बी, हाथ गुलाबी, भाग्य रेखा पतली, विशेष भाग्य रेखा उपस्थित, भाग्य रेखा जीवन रेखा से दूर, हृदय रेखा वृहस्पति की अँगुली के पास :: जातक में दयालुता, दान वीरता, उदारता, विशाल हृदयता में वृद्धि होगी और वह अधिक सहनशील भी होगा। जातक हर किसी की मदद करने को तत्पर रहेगा। उसे जगन्मित्र कहा जा सकता है। उसके पास नकद धन कम मगर सम्पत्ति अधिक होगी।
मस्तिष्क और हृदय रेखा एक हाथ में अधिक दूर :: जातक के कुटुम्बी या भाई स्वार्थी होंगे, जिससे कुटुम्ब के बिखरने की नौबत आयेगी। उसको यह बहुत ज्यादा अखरेगा और वह भाई को सब कुछ देकर अलग हो जायेगा। बँटवारे में स्वयं हानि उठाकर भाइयों को लाभ देगा। मित्रों, नाते-रिश्तेदारों से भी उसे हानि ही होगी। कई बार तो वह जानबूझकर उन अहसान फरामोशों के लिये हानि उठायेगा। ऐसे व्यक्ति को अतिमानव कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
मस्तिष्क और हृदय रेखा अधिक दूर, अँगुलियाँ पतली और छोटी :: जातक समझदार होगा। वह उदार तो होगा, मगर पात्रता पर ध्यान देगा और परिस्थितियों का समन्वय करके ही निर्णय लेगा। वह ईमानदार और सतर्क होगा। वह न तो बेईमानी करेगा और न ही बेईमानों का साथ देगा।
This formation is unique. The possessor is kind & tolerant.
He maintain joint family for a long time.
Long fingers, pink colour of the palm, fine Luck Line, away from the Life Line & the presence of Special Luck Line, make him kind hearted, liberal & tolerant.
With this formation, if the Heart Line moves close to Jupiter or the junction of the Saturn & Jupiter finger, the bearer will become friendly with everyone. He will have lot of property but little cash.
If the Heart Line and the Line of Head are away in one hand only, it will result in breaking up of the family. Still the bearer will prefer to bear the losses as a result of it and protect the friends & relatives, including brothers.
With this combination and small thin fingers, he wold assess the person in front of him. He will be honest and alert. He would neither indulge in corruption nor will permit others to do this.
Contents of these above mentioned blogs are covered under copyright and anti piracy laws. Republishing needs written permission from the author. ALL RIGHTS ARE RESERVED WITH THE AUTHOR.
Comments
Post a Comment