ROOTS OF PLANTS TO PACIFY PLANETS ग्रह शान्ति हेतु जड़ों का उपयोग :: LAL KITAB REMEDIES (2) लाल किताब के उपाय

LAL KITAB REMEDIES
 लाल किताब के उपाय
CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM
By :: Pt. Santosh Bhardwaj
dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com santoshkipathshala.blogspot.com santoshsuvichar.blogspot.com santoshkathasagar.blogspot.com bhartiyshiksha.blogspot.com santoshhindukosh.blogspot.com
ॐ गं गणपतये नम:।
अक्षरं परमं ब्रह्म ज्योतीरूपं सनातनम्।
निराकारं स्वेच्छामयमनन्तजम्॥
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि
[श्रीमद्भगवद्गीता 2.47]
ROOTS OF PLANTS TO PACIFY PLANETS ग्रह शान्ति हेतु जड़ों का उपयोग  :: 
PACIFYING SUN सूर्य शान्ति-बेल-बिल्व की जड़-Jadi-Root of Bel for Sun :: If Sun is in weaker position and not favouring the individual and delivering ill effects, then the individual is advised to adopt Manik and get rid of Sun related ill effects.
Alternatively, early in the morning on any auspicious Sunday, facing eastward get the Jadi of Bel. Purify it with Ganga Jal and offer Dhoop-Deep while chanting Sury Maha Mantr, tie it in pink colour cotton cloth or thread to the upper part of right arm. It will benefit in the same way as Manik but you have to maintain a great sense of respect for it.
सूर्य मन्त्र :: "ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः"
Bel Mool :: Sury Dev (Sun) represents the Jadi Bel Mool. It can be successfully used to reduce the negative effects caused by Sun. To extract the best out of this Jadi, it should be wrapped in a pink cloth and tied on the upper part of the right arm. Bel Mool-Jadi should be worn on Sunday. It helps in the cure of Indigestion, fatigue and disorders of spine and heart. 
सूर्य मंत्र ऊँ भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे। 
धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्। ऊँ हृां हृीं सः सूर्याय नमः। 
ऊँ घृणिः सूर्य आदिव्योम।
ऊँ हृीं श्रीं आं ग्रहधिराजाय आदित्याय नमः। 
 दिव्यं गन्धाढ़्य सुमनोहरम्। वबिलेपनं रश्मि दाता चन्दनं प्रति गृह यन्ताम्।
 ॐ सहस्त्र शीर्षाः पुरूषः सहस्त्राक्षः सहस्त्र पाक्ष। 
स भूमि ग्वं सब्येत स्तपुत्वा अयतिष्ठ दर्शां गुलम्।
PACIFYING MOON चंद्र शान्ति-खिरनी की जड़ :: If the person is in depression and mental tension, Moti (pearl) is suggested to attain coolness.
Get up early in the morning on Monday, eastward facing get the Jadi of Khirni. Purify it with Ganga Jal and offer Dhoop-Deep, flowers with Chandr Maha Mantr and after offering Puja to it, wrap it in a white piece of cotton cloth or thread and tie it to the right arm. It is very effective and extensively provides relief to the individual.
चन्द्रमा मंत्र :: "ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः’’
The root of Khirni be tied up in white colour cloth and worn in the neck or tied on the arm, waist or could be kept in the pocket on Monday or on any of the constellations of Moon (Rohini, Hast, Shrawan) during night of Purnima.
चन्द्र देव को प्रसन्न करने के लिए निम्न मंत्रों का उच्चारण करें। चन्द्र मंत्र का जाप 11 बार किया जाता है। 
चन्द्रमा का नाम मंत्र ::  ॐ सों सोमाय नम:।
चंद्रमा गायत्री मंत्र :: 
ॐ भूर्भुव: स्व: अमृतांगाय विदमहे कलारूपाय धीमहि तन्नो सोमो प्रचोदयात्।
 चंद्रमा का पौराणिक मंत्र ::  
दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णव सम्भवम।
नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुट भूषणं 
 चन्द्रमा के तांत्रोक्त मंत्र ::  
ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:। 
ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:। ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:।
चन्द्रमा का वैदिक मंत्र :: 
ॐ इमं देवा असपत्नं ग्वं सुवध्यं। महते क्षत्राय महते ज्यैश्ठाय महते जानराज्यायेन्दस्येन्द्रियाय इमममुध्य पुत्रममुध्यै पुत्रमस्यै विश वोsमी राज: सोमोsस्माकं ब्राह्माणाना ग्वं राजा
PACIFYING MARS मंगल शान्ति-अनन्तमूल की जड़ :: Individuals suffering ill effects of Mars are suggested to adopt Moonga (Red coral).
Get up early in the morning on Tuesday, eastward facing get the Jadi of Anant Mool (Akwan). Purify it with Ganga Jal and offer Puja while chanting Mangal Maha Mantr. After that, wrap the Jadi in red-coloured cotton piece of cloth and tie it to your right arm in the evening (Sandhya Kal). This will get you rid of all Mars related problems.
Anant Mool Jadi-Root :: The Jadi Anant Mool, is associated with the planet Mars. This Jadi has the divine properties of strengthening the benefice effects of Mars and also to reduce the negative effects it has. It should be wrapped in a red-coloured cloth and tied on the right arm. Best day to wear Anant Mool is Tuesday. 
मंगल मन्त्र :: "ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः"
It protects from Skin and liver disorders, constipation, blind piles.
PACIFYING MERCURY बुध शान्ति-विधर  की जड़ ::  Get the Jadi of Vidhar on any auspicious Wednesday and purify it with Ganga Jal. After offering Dhoop-Deep with Budh Maha Mantr Jap, wrap the Jadi in green colour cotton cloth or thread and tie it to the right arm. Wash your teeth with alum (Phitkari) and offer Pooja to Maa Durga. It will nullify the Mercury related problems, and develop intelligence, memory power, and prosperity to the person.
बुध मन्त्र : "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः"
It helps in the cure of Nervous disorders, blood pressure, ulcer and acidity. 
Vidhar Mool :: This Jadi is associated with the planet Mercury. Vidhar Mool is very helpful for the people facing the negative effects of Mercury. Not only it will reduce the negative traits, but also increase its positive effects. To wear this Jadi, one should wrap it in green coloured cloth and tie it on the right arm while worshipping Maa Durga. Wednesday is the ideal day to wear Vidhar Mool.
बुध मंत्र :: इनके जप का बीज मंत्र "ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः" तथा सामान्य मंत्र "बुं बुधाय नम" है। बुध मंत्र का जाप 14 बार किया जाता है।
प्रियंगुकलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम।
सौम्यं सौम्य गुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम
ॐ त्रैलोक्य मोहनाय विद्महे स्मरजन काय धीमहि तन्नो विणु: प्रचोदयात्।
PACIFYING JUPITER बृहस्पति शान्ति-हरिद्रा-हल्दी :: To get rid of the inauspicious results of Brahaspati (Jupiter), the individual should get the Jadi of Banana or piece of Haldi (Turmeric) or the Jadi of orange plant with pious feelings. After purifying it with Ganga Jal and offering Pooja and Brahaspati Maha Mantr Jap, wrap it in yellow colour cotton piece of cloth and tie it to the right arm. This is proved to be more strong and effective than the previous stone Pukhraj itself.
बृहस्‍पति मंत्र ::
देवानां च ऋषीणां च गुरुं का चनसन्निभम। 
बुद्धि भूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पितम। 
ऊं ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।
ऊं अंशगिरसाय विद्महे दिव्यदेहाय धीमहि तन्नो जीव: प्रचोदयात्।
गरीबी मुक्ति-हल्दी का पानी :: प्रत्येक गुरुवार को पानी में हल्दी घोलकर पूरे घर में छिड़काव करें। घर का कोई भी भाग या कोना छूटना नहीं चाहिए। घर में किसी भी प्रकार की गन्दगी न हो, ना ही मकड़ी के जाले हों। हल्दी के छिड़काव से घर पवित्र होता है। इससे मनोबल ऊँचा होता है और सभी कार्य मेहनत के साथ पूरे होते हैं। जिससे सफलता अवश्य प्राप्त होती हैं।
बृहस्पति मंत्र :: “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः”
Haldi Ki Ganth :: It is associated with  Jupiter. To reduce the malefic effects of Jupiter, one should wear this Jadi on the right arm on Thursday. It helps in the cure of Liver disorder, sprains, chicken pox, allergy and gastrointestinal disorders.
PACIFYING VENUS शुक्र शान्ति-सरपँख की जड़ ::  As an alternative to diamond, the individual should try to get the fresh Jadi of Sar Pankh on Friday and purify it with Ganga Jal. Offer Dhoop-Deep with Shukr Maha Mantr and wrap it in white cloth or thread and tie it to the right arm. Also observe Friday fast the entire day to get all benefits of it.
शुक्र बीज मंत्र :: ॐ शुं शुक्राय नमः। ॐ हृीं श्रीं शुक्राय नमः।
शुक्र मंत्र का जाप शुक्ल पक्ष के शुक्रवार से आरंभ करना चाहिए। शुक्र मंत्र का जाप सूर्योदय काल में करने चाहिए। 
शुक्र वैदिक मंत्र :: 
ऊँ अन्नात्परिस्रुतो रसं ब्रह्मणा व्यपिबत क्षत्रं पय: सेमं प्रजापति:।
ऋतेन सत्यमिन्दियं विपान ग्वं, शुक्रमन्धस इन्द्रस्येन्द्रियमिदं पयोय्मृतं मधु॥
नाम मंत्र :: ऊँ शुं शुक्राय नम:
शुक्र तांत्रोक्त मंत्र ::
ऊँ ह्रीं श्रीं शुक्राय नम:  ऊँ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:
ऊँ वस्त्रं मे देहि शुक्राय स्वाहा
शुक्र पौराणिक मंत्र ::
ऊँ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम।
शुक्र मन्त्र :: "ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः"
It helps in the cure of Cough, delirium, bronchial disorder and Asthma along with the use of Arand Mool. 
PACIFYING SATURN शनि शान्ति-बिछुवा की जड़ ::  Get the Jadi of Bichhuwa on any auspicious Saturday, get it purified with Ganga Jal. After offering Dhoop, deep and Maha Mantr Jap of Saturn (Shani), wrap it in black cloth or thread and tie it to the right arm in the evening (Sandhya Kal). It is equally or as effective as Neelam (Sapphire).
शनि मन्त्र :: "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः"
It helps in the cure of Rheumatism, Neurosis, excretory disorders. 
Dhatura Jad-root :: Shani (Saturn) is associated with Dhature Ki Jadi. To decrease the negative effects of Shani and gain all its positivity, wearing this Jadi could be of great use. Hence, to decrease the ill effects and to increase the positive effects of Shani, Dhature Ki Jad is used.
PACIFYING RAHU-DRAGON HEAD राहु शान्ति-चन्दन की जड़ ::  Rahu is considered a very cruel and devastating planet. So, one should be very careful while doing this. Get a white piece of Chandan. Purify it with Ganga Jal and offer Puja in the night (Ratri Kal) hours on any Saturday. Wrap it with white cloth or thread and tie it to right arm. It is for Rahu-Shanti and one should do it carefully.
राहु मंत्र :: "ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः"
Safed Chandan :: It is associated with shadowy planet Rahu. Natives suffering from the negative effects of Rahu should wear Safed Chandan Jadi to overcome its ill effects. It helps in the cure of Genito-urinary disorders, skin diseases, gastric irritability, dysentery and fever.
PACIFYING KETU-DRAGON TAIL केतु शान्ति-अश्वगंधा की जड़ ::  Get the Jadi of Ashw Gandha, purify it with Ganga Jal, offer Dhoop, deep and chant the Ketu Maha mantra After offering Puja to it, wrap it in the blue colour cotton cloth or thread and tie it to the right arm. All the Ketu related problems would surely diminish.
There is no denying the fact that if the aforesaid Jadis for specific planet and planet-related problems are carefully applied and adopted, then they are found more effective even than the precious stones. Always remember that these Jadis should be brought with peaceful mind and pious attitude with dhyan and Smaran-meditation of Guru and Isht Devta (Family Deity).
Jadi (The Plant Root) is a substitute of expensive gemstones in astrology. Jadi is used to pacify the malefic effects of planets. 
केतु मन्त्र :: "ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः केतवे नमः"
It helps in the cure of Smallpox, urinary tract infections and skin problems.
HIBISCUS FLOWER :: It can be used as a remedy to prevent obstructions, prevention and sabotage.
Hawaii Hibiscus flower has got the healing power. 
वृक्षारोपण-पेड़ पौधे ::
वशीकरण-अपामार्ग की जड़ :- अश्विनी नक्षत्र में अपामार्ग की जड़ का बना ताबीज़ पहनकर सभा में लोग वशीभूत होंगे।
चोरी हुई वस्तु-वस्तु नागर बेल का पत्ता :- यदि घर में किसी वस्तु की चोरी हो गई हो, तो भरणी नक्षत्र में नागर बेल का पत्ता लाकर उस पर कत्था लगाकर व सुपारी डालकर चोरी वाले स्थान पर रखें तो चोरी की गई वस्तु का पला चला जाएगा।
विपरीत लिंगी को प्रभावित करना-संखाहुली की जड़ :- भरणी नक्षत्र में संखाहुली की जड़ तावीज में पहननें से विपरीत लिंग वाले व्यक्ति प्रभावित होता है। 
मुकदमे में सफलता-आक की जड़ :- आर्द्रा नक्षत्र में आक की जड़ तावीज की तरह गले में बाँधने से प्रभाव पड़ता है।  
सुख प्राप्ति-दूधी की जड़ :- पुनर्वसु नक्षत्र में दूधी की जड़ शरीर में लगाएं।
धन वृद्धि-शंख पुष्पी :- पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी चांदी की डिविया में रखकर तिजोरी में रखने से, धन की वृद्धि होगी।
अन्न भंडार में बरकत-बरगद का पत्ता :- अश्लेषा नक्षत्र में बरगद का पत्ता लाकर अन्न भंडार में रखने से, भंडार भरा रहेगा।
साँप से बचाव-धतूरे की जड़ :- अश्लेषा नक्षत्र में धतूरे की जड़ लाकर घर में रखने से, घर में सर्प नहीं आएगा और आएगा भी तो कोई नुकसान नहीं करेगा। 
ऊपरी हवाओं के प्रभाव से मुक्ती-बेहड़े का पत्ता :- पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में बेहड़े का पत्ता लाकर घर में रखें, घर ऊपरी हवाओं के प्रभाव से मुक्त रहेगा।
संतान की प्राप्ति-काले-अरंड की जड़ :- श्रवण नक्षत्र में एरंड की जड़ निःसंतान स्त्री के गले में बाँधने से, संतान की प्राप्ति होगी।
संतान प्राप्ति-विल्व पत्र :- अश्विनी नक्षत्र में एक रंग वाली गाय के दूध में बेल के पत्ते डालकर वह दूघ निःसंतान स्त्री को पिलाने से उसे संतान की प्राप्ति होती है।
पुत्र प्राप्ति-नींबू की जड़ :- उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में नींबू की जड़ लाकर उसे गाय के दूध में मिलाकर निःसंतान स्त्री को पिलाने से पुत्र की प्राप्ति होती है। 
प्रेत बाधा तथा नजर दोष से रक्षा-चंपा की जड़ :- हस्त नक्षत्र में चंपा की जड़ बच्चे के गले में बांधें, बच्चे की प्रेत बाधा तथा नजर दोष से रक्षा होगी।
शत्रुता का नाश-चमेली की जड़ :- अनुराधा नक्षत्र में चमेली की जड़ गले में बाँधने से शत्रु भी मित्र हो जाएंगे।
अग्नि भय से मुक्ति-तुलसी की जड़ :- पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में तुलसी की जड़ सिर पर रखने से अग्नि भय से मुक्ति मिलेगी।
नकारात्मक ऊर्जा की समाप्ति-तुलसी :- इसके पत्ते और बीज को खाने से रोगों से मुक्ति मिलती है। घर में लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है। तुलसी के पौधे का गमला घर बाहर, पूर्व, उत्तर-पूर्व या फिर उत्तर दिशा में रखें। 
इसके नीचे रोज शाम को घी का दीपक जलाने से पारिवारिक अशांति दूर होती है और वैवाहिक जीवन सुखमय होता है। भगवान् श्री हरी विष्णु और हनुमान जी महाराज को तुलसी अर्पित करने से आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं। अगर शुक्र कमजोर है, तो तुलसी का पौधा लगाकर नियमित रूप से उसकी पूजा-उपासना करनी चाहिए।
विवाह बाधा-केला :- केला भगवान् श्री हरी विष्णु तथा गुरु बृहस्पति का स्वरूप माना जाता है। बृहस्पति के कमजोर होने पर इस पौधे को घर में अवश्य लगाना चाहिए।
प्रात: इसमें जल डालने से अविवाहितों के विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। इसे घर के पीछे की ओर लगायें।
राहु-केतु का नियंत्रित-अनार :- अनार घर पर लगाने से तंत्र-मंत्र और नकारात्मक ऊर्जा असर नहीं होता। इससे राहु-केतु सम्बन्धी बाधाओं का निराकरण भी होता है।यंत्र लिखने के लिए अनार की कलम का ही प्रयोग किया जाता है।
यह घर के बाहर लगायें। इसके फूल को शहद में डुबाकर नित्य प्रति या फिर हर सोमवार भगवान् शिव को अर्पित करने से भारी से भारी कष्ट भी दूर हो जाते हैं और जातक समस्त  समस्याओं से मुक्त हो जाता है।
शनि प्रकोप और पीड़ा में कम और स्वास्थ्य लाभ-शमी :- यह पौधा घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर लगाना शुभ है। शमी वृक्ष के नीचे नियमित रूप से सरसों के तेल का दीपक जलाएं, इससे शनि का प्रकोप और पीड़ा कम होगी और  स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। विजयादशमी के दिन शमी की विशेष पूजा-आराधना करने से व्यक्ति को कभी भी धन-धान्य का अभाव नहीं होता।
संतान दोष का नाश, दुर्घटना होने से बचाव-पीपल :- इसका सम्बन्ध बुध, शनि और बृहस्पति से है। पीपल का वृक्ष घर में या घर के सामने लगाना उचित नहीं है। वृक्षों में पीपल भगवान् श्री हरी विष्णु का स्वरूप है। पीपल का वृक्ष लगाने और लगवाने से पुण्य मिलता है और ग्रह बाधा समाप्त होती है।
पीपल को जल चढ़ा कर, उसकी परिक्रमा करने से संतान दोष नष्ट होता है तथा घर में बीमारियाँ नहीं रहतीं। शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से दुर्घटना होने से बचाव होता है। भाग्य दोष निवारण हेतु पीपल की पूजा करें। लड़की के भाग्य में वैधव्य योग हो तो उसके फेरे रात में पीपल करा दें। 
आर्थिक संपन्नता, जोड़ों के दर्द का नाश-हरसिंगार :- इसका सम्बन्ध चंद्र से है। घर के पास सामने इसका रोपड़ किया जा सकता है। इसके पत्तों से जोड़ों का दर्द दूर होता है और इसकी सुगन्ध से मानसिक शान्ति प्राप्त होती है। भगवान् श्री कृष्ण इसे सत्यभामा के साथ स्वर्ग से लाये थे।  
इसका पौधा लगाने से आर्थिक संपन्नता आती है। 
स्वास्थ्य रक्षा, धनात्मक ऊर्जा का स्त्रोत्र-बेल :- घर के सामने लगायें। यह अत्यंत धनात्मक ऊर्जा का स्त्रोत्र है और आयु और स्वास्थ्य की रक्षा करता है। 
यह भगवान् शिव को प्रिय है। भगवान् शिव को बेल पत्र अर्पित करने से जीवन और आयु की रक्षा की जा सकती है। यह मुख्य रूप से शुक्र और चंद्र को नियंत्रित करता है।
यश प्राप्ति, हड्डियों की मजबूती-गुड़हल :- लाल रंग के फूल वाला गुड़हल सूर्य और मंगल से संबंध रखता है। इसे पर्याप्त धूप मिलनी जरूरी है।
गुडहल का फूल जल में डालकर सूर्य को अर्ध्य देने से आँखों और हड्डियों की समस्या का निवारण तथा नाम एवं यश की प्राप्ति होती है। मंगल ग्रह सम्बन्धी समस्या, संपत्ति की बाधा या कानून संबंधी समस्या हो, तो हनुमान जी महाराज को नित्य प्रात: गुड़हल का फूल अर्पित करना चाहिए। इसके प्रभाव से ग्रह अनुकूल होते हैं। 
वट वृक्ष, पीपल ग्रह शान्ति :: पेड़-पौधे केवल जीवन दायक ही नहीं अपितु विपरीत ग्रह स्थिति से बचाते हैं। यदि शनि मारकेश है तो राजपथ पर वट वृक्ष लगाने से आयु बढ़ती है। गुरू निर्बल है या किसी अन्य ग्रह के कारण अल्पायु योग बनाता है तो गुरूवार के दिन पीपल का वृक्ष लगाना ठीक रहता है।
चंद्र दोष निवारण-पलाश :- सकारात्मक प्रभाव होगा। 
शनि सम्बन्धी परेशानियाँ-लाल चंदन :: लाल चंदन की माला को अभिमंत्रित कर शनिवार या शनि जयंती के दिन पहनने से शनि के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं।
शनि सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण-शमी :: इसकी जड़ को विधि-विधान पूर्वक घर में लायें। शनिवार के दिन श्रवण नक्षत्र में या शनि जयंती के दिन किसी योग्य विद्वान से अभिमंत्रित करवा कर काले धागे में बाँधकर गले या बाजू में धारण करें। 
शनि सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण-काले धागे में बिच्छू घास की जड़ :- इसको अभिमंत्रित करवा कर शनिवार के दिन श्रवण नक्षत्र में या शनि जयंती के शुभ मुहूर्त में धारण करने से भी शनि संबंधी सभी कार्यों में सफलता मिलती है।
शनि देव की प्रसन्नता-पीपल :- इसके पेड़ की जड़ों में प्रतिदिन जल चढ़ाने और दीपक जलाने से भी शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं।
नकारात्मक ऊर्जा-तुलसी, मनीप्लांट, चमेली :: घर के उत्तर-पूर्व भाग में तुलसी, मनीप्लांट, चमेली जैसे पौधे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
पीपल की सूखी जड़-लकवा :: (1). एक काले कपड़े में पीपल की सूखी जड़ को बाँधकर लकवा से पीडि़त व्यक्ति के सिर के नीचे रखें तो कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा।
(2). प्रत्येक शनिवार के दिन एक नुकीली कील द्वारा लकवा पीडि़त अंग को आठ बार उसार कर शनि देव का स्मरण करते हुए पीपल के वृक्ष की मिट्टी में गाड़ दें। साथ ही यह निवेदन करें कि जिस दिन अमुक रोग दूर हो जाएगा, उस दिन कील निकाल लेंगे। जब लकवा ठीक हो जाए तब शनिदेव व पीपल को धन्यवाद देते हुए वह कील निकालकर नदी में प्रवाहित कर दें।
(3). लकवे से पीडि़त व्यक्ति को लोहे की अँगूठी में नीलम एवं ताँबे की अँगूठी में लहसुनिया जड़वाकर क्रमश: मध्यमा और कनिष्ठा अँगुली में पहना दें। इससे भी लकवा रोग में काफी लाभ होगा।
कुण्डली में प्रतिकूल ग्रह को अनुकूल करने में पेड़ की जड़ों का उपयोग :: इन जड़ों को घर में शुभ प्रभाव कायम करने के लिये पूजा ग्रह में भी रखा जा सकता है। 
सूर्य को बल प्रदान करने के लिए बेलपत्र की जड़ लाल या गुलाबी धागे में रविवार को धारण करें।
चंद्र के शुभ प्रभाव के लिए सोमवार को सफेद वस्त्र में खिरनी की जड़ सफेद धागे के साथ धारण करें।
मंगल को बलवान बनाने के लिए अनंत मूल या खेर की जड़ को लाल वस्त्र के साथ लाल धागे में मंगलवार को धारण करें।
बुधवार के दिन हरे वस्त्र के साथ विधारा (आँधी झाड़ा) की जड़ को हरे धागे में पहनने से बुध देव प्रसन्न होते है।
गुरु को बल देने के लिए केले की जड़ गुरुवार को पीले धागे में धारण करें।
गुलर की जड़ को सफेद वस्त्र में लपेट कर शुक्रवार को सफेद धागे के साथ गले में धारण करने से शुक्र देव प्रसन्न होते हैं।
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शमी पेड़ की जड़ को शनिवार के दिन नीले वस्त्र में धारण करना चाहिए।
राहु  शुभ प्रभाव के लिये सफेद चंदन का टुकड़ा नीले धागे में बुधवार के दिन धारण करें।
केतु के शुभ प्रभाव के लिए अश्वगंधा की जड़ नीले धागे में गुरुवार के दिन धारण करें।
बाँसुरी :: घर में बांसुरी रखना बहुत शुभ माना गया है। बाँसुरी शान्ति व समृद्धि का प्रतीक है। भगवान् श्री कृष्ण की बाँसुरी सम्मोहन, खुशी और आकर्षण का प्रतीक मानी गई है। बाँसुरी से नकारात्मक ऊर्जा शुभ सकारात्मक  है। 
लड़के  का शीघ्र विवाह :: कुम्हार के चाक के डंडे को किसी तरह, किसी को बिना बताए, प्राप्त करें। घर के किसी कोने को रंग-रोगन कर साफ कर लें। इस स्थान पर उस डंडे को लंहगा-चुनरी व सुहाग का अन्य सामग्री से सजाकर दुल्हन का स्वरूप देकर एक कोने में खड़ करके गुड़ और चावलों से इसकी पूजा करें। इससे लड़के का विवाह शीघ्र ही हो जाता है। यदि चालीस दिनों में इच्छा पूरी न हो तो  डंडा प्राप्त करने से लेकर पूजा तक, फिर यही प्रक्रिया दोहरायें। यह प्रक्रिया सात बार तक दोहरा सकते हैं।
समस्या निवारण-मनोकामना पूर्ति :: सुबह जल्दी उठें। स्नान आदि कामों से निपटकर एक लौटे में साफ पानी लेकर उसमें 5 गुलाब के फूल डालकर सूर्य को अर्ध्य दें और भगवान् सूर्य से समस्या निराकरण के लिए प्रार्थना करें। शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूरी होगी। शुक्ल पक्ष के किसी सोमवार से यह उपाय शुरु कर लगातार 21 दिनों तक करें।
हल्दी और धन प्राप्ति :: जहाँ साफ-सफाई होती है, वहाँ देवी-देवताओं वास होता है अर्थात धन-धान्य, धन-सम्पत्ति की कमी नहीं होती।  
माता भगवती महालक्ष्मी की कृपा से ही धन प्राप्त होता है। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में हमेशा साफ-सफाई रखनी चाहिये। प्रत्येक गुरुवार को पानी में हल्दी घोलकर पूरे में छिड़काव करें। घर का कोई भी भाग या कोना छूटना नहीं चाहिए। घर में किसी भी प्रकार की गन्दगी न हो, ना ही कोई मकड़ी के जाले हो। हल्दी के छिड़काव से घर पवित्र होता है और सकारात्मकता की वृद्धि होती है।परिवार के सदस्यों का मनोबल बढ़ता है और मिल-जुलकर सभी कार्यों को पूरी मेहनत के साथ करते हैं। जिससे सफलता अवश्य प्राप्त होती हैं। हल्दी  प्राकृतिक कृमि नाशक है।  

    
Contents of these above mentioned blogs are covered under copyright and anti piracy laws. Republishing needs written permission from the author. ALL RIGHTS ARE RESERVED WITH THE AUTHOR.
संतोष महादेव-धर्म विद्या सिद्ध व्यास पीठ 
(बी ब्लाक, सैक्टर 19, नौयडा)

Comments

Popular posts from this blog

ENGLISH CONVERSATION (7) अंग्रेजी हिन्दी वार्तालाप :: IDIOMS & PROVERBS मुहावरे लोकोक्तियाँ

PARALLEL LINE OF HEAD & LINE OF HEART समानान्तर हृदय और मस्तिष्क रेखा :: A TREATISE ON PALMISTRY (6.3) हस्तरेखा शास्त्र

KOK SHASTR-RATI RAHASY कोक शास्त्र-रति रहस्य :: SEX EDUCATION (4) काम-शिक्षा