कफ़, बलग़म, खाँसी का इलाज़ COUGH-CORONA CURE

COUGH-CORONA CURE
कफ़, बलग़म, खाँसी का इलाज़
CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM
By :: Pt. Santosh Bhardwaj
dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com
santoshkipathshala.blogspot.com santoshsuvichar.blogspot.com santoshkathasagar.blogspot.com bhartiyshiksha.blogspot.com santoshhindukosh.blogspot.com
ॐ गं गणपतये नम:।
अक्षरं परमं ब्रह्म ज्योतीरूपं सनातनम्।
गुणातीतं निराकारं स्वेच्छामयमनन्तजम्॥
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि॥
[श्रीमद्भगवद्गीता 2.47]
CORONA VIRUS-CHINA CONNECTION!? :: The Chinese biological laboratory in Wuhan is owned by Glaxo Smith Kline who (by coincidence) owns Pfizer! (the one who produces the vaccine for the virus that (by coincidence) started in the biological laboratory in Wuhan, which (by coincidence) was funded by Dr. Fauci who is (by coincidence) promoting the vaccine and (by coincidence) is in Chinese managed Biden Administration.
Glaxo Smith Kline (by coincidence) is managed by Black Rock finances who (by coincidence) manages the finances of the Open Foundation Company (Soros Foundation) which (by coincidence) serves the French AXA!
By coincidence, Soros owns the German company Winterthur which (by coincidence) built the Chinese laboratory in Wuhan and was bought by the German Allianz which (by coincidence) has Vanguard as a shareholder (by coincidence) is a shareholder of Black Rock which (by coincidence) controls the central banks and manages about one-third of the global investment capital.
Black Rock (by coincidence) is also a major shareholder of MICROSOFT, the property of Bill Gates, who (by coincidence) is a shareholder of Pfizer (which–you remember? is selling the miracle vaccine) and (by coincidence) is currently the first sponsor of WHO!! and (by coincidence), the Wuhan Labs is headed and managed by not virologist but 2 PLA Generals.
So, now one can understand how a dead bat sold in a wet market in
China infected the ENTIRE PLANET.
Such a complex web of intermixed shareholding and financial interests and involvement of global financial giants and pharma companies.
Such a powerful bunch of elite business leaders of the world couldn't digest that their plans could be totally destroyed by a country they all thought that they can buy and sell anytime and is the biggest emerging market on the planet...INDIA.[12.05.2021] 
ॐ नमों भगवते सुदर्शन वासुदेवाय, धन्वंतराय अमृतकलश हस्ताय, सकला भय विनाशाय, सर्व रोग निवारणाय, त्रिलोक पठाय,  त्रिलोक लोकनिथाये,  ॐ श्री महाविष्णु स्वरूपा,  ॐ श्री श्री ॐ  औषधा चक्र नारायण स्वाहा
वेद मंत्रों में देव शब्द के प्रयोग द्वारा देवताओं की सामूहिक स्तुति की गई है। रोग मुक्त शतायु जीवन की कामना के साथ उपयुक्त मंत्र अथर्ववेद एवं यजुर्वेद में है। दोनों ही वेदों में तत्संबंधी मंत्र ‘पश्येम शरदः शतम्’ से आरंभ होते हैं।
LEMON THERAPY FOR CORONA ::
 A few drops of Lemon mixed in warm water can keep away bad cold, sneezing, cold & coughing.
(1). Take half lemon juice, add honey & Pepper power (काली मिर्च)  to it in warm water. Take it 1-3 times a day.
(2). LEMON TEA :: Mix lemon juice in green tea, boil it with Jaggery and take it 1-3 times a day. Dry ginger, Tulsi leaves and black pepper can be added to it for quick and better results.
(3). NASAL DROPS :: 1-3 drops of lemon juice may dropped in both the nostrils once or twice a day. One should be careful, so that it do not reach the throat. Take it empty stomach. avoid cold. drink warm water. Never use aerated drinks, since they may adversely affect the lungs.
रोग मुक्ती हेतु रुद्र साधना :: भगवान् शिव-रुद्र कष्ट को दूर करने वाले और रोगों का नाश करने वाले हैं। कोरोना काल में इसका निरन्तर जप जान बचा सकता है। यह अचूक और नया जीवन देने वाला है।
ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर साधक स्वच्छ वस्त्र धारण सफेद कर सफेद आसन पर बैठ कर उत्तर दिशा में मुँह करके भगवान् शिव की प्रतिमा, चित्र अथवा शिवलिंग के सम्मुख "महामृत्युंजय यंत्र" स्थापित करे और इस यंत्र का पंचामृत से पूजन करेँ, उस पर बिल्व पत्र अर्पण करे। बीमार व्यक्ति के हेतु कोई भी व्यक्ति इस साधना को कर सकता है।
सोमवार की रात्रि काल में इस प्रयोग को प्रारम्भ करेँ और निम्न मंत्र का 324 बार उच्चारण करेँ। इस प्रकार 21 दिन करने से यह प्रयोग सिद्ध हो जाता है।
मंत्र :-
ॐ भगवान देव-देवेश शूल मृद वृषवाहन।
इष्टानिष्टे समाचक्ष्य मम सुप्तस्य शाश्वते॥
ॐ नमो जाय त्रिनेत्राय पिंगलाय माहात्मने।
वामाय विश्व-रुपाय स्वप्नाधिपतये नमः॥
स्वप्नं कथ्य मे तुभ्यं सर्व-कार्येष्वशेषतः।
क्रिया सिद्धि विधास्यामि त्वत्प्रसादान्महेश्वर॥
मंत्र साधना सिद्ध के पश्चात् रोगी के सिरहाने ताँबे के पात्र में जल ले कर इस मंत्र का मात्र 3 बार उच्चारण कर वह जल रोगी को पिलाने से रोगी अकाल मृत्यु से छूट कर तेजी के साथ स्वस्थ होने लगता है।
रक्षा कवच-शिव पुराण ::
त्वं करुणावतारोऽसि कोरोनाख्यविषाणुधृक्।
रुद्ररूपश्च संहर्ता भक्तानामभयङ्करः॥1॥
मृत्यञ्जय महादेव कोरोनाख्याद्विषाणुतः। 
मृत्योरपि महामृत्यो पाहि मां शरणागतम्॥2॥
मांसाहारात्समुत्पन्नाज्जगत्संहारकारकात्। 
करुणाख्याद्विषाणोर्मा रक्ष रक्ष महेश्वर॥3॥
चीनदेशे जनिं लब्ध्वा भूमौ विष्वक्प्रसर्पतः। 
जनातङ्काद्विषोणोर्मां सर्वतः पाहि शङ्कर॥4॥
बालकृष्णः स्मरंस्त्वां वै कालकूटं न्यपादहो। 
न ममारार्भकः शम्भो ततस्त्वां शरणं गतः॥5॥
समुद्रमथनोद्भूतात् कालकूटाच्च र्बिभ्यतः। 
त्वयैव रक्षिता देवा देवदेव जगत्पते॥6॥
परक्षेत्रे चिकित्स्योऽयं महामारो भयङ्करः। 
भीषयति जनान्सर्वान् भव त्राता महेश्वर॥7॥
Meat eaters, wine consumers, erratic-hectic life style, no protection from pollution, drug-narcotics consumers, loss of immunity and those who indulge in sex with other women are prone to CORONA.
The biggest mistake America ever did was its setting of companies-manufacturing units; followed by European countries in China. They were lured by cheap labour and comparatively low costs. China is is known for its poor quality products all over he world. Slowly and gradually it spreaded its fangs all over the world and became notorious for its greed for power. Its building highways and trying to capture water ways simultaneously.
Shri Lanka, Maldives, Pakistan are almost popper and almost sold out to China.
One after another factories are closing in India and other countries due to the cheap, low quality products of China.
No Chinese can raise his voice in China. China tried to silence the agitation in Hong Kong and manufactured the Virus and tested it over its own civilians from Muslim community and the agitators in Wuhan province. It thoroughly planned the programme to spread the Virus to America and European counties and continued flights to these two continents. Trump & America are on their knees, now.
Almost all economies all over the world have suffered gravest ever set back so far.
This man made virus was generated by USA in its labs but stolen and spreaded by China. One has fever, headache, cough, sneezing, chest congestion. Cough is deposited in the wind pipe and lungs are chocked. 
Almost everyone who died of this infection was a meat eater. 
This virus affects the elderly, weak & fragile or a person having some acute ailment.
HOME REMEDY :: Boil water after adding a pinch of salt in it. Cover the head with moist towel. Bring the face over boiling water and inhale steam for 2-3 minutes at regular intervals. Do it twice or thrice everyday. Nostrils will be cleansed and normal breathing will restore protecting from not only Corona but other viral infections. 
One should consume warm water only for his protection. No cold-aerated drinks, wine etc. Hot tea and coffee is sure to help.
Practice deep breathing i.e., inhaling, holding & exhaling air will help.
Avoid hand shake, hugging etc. 
Maintain distance and avoid gatherings of all sizes.
A mixture of Indian spices called GARAM MASALA-WARMING SPICES गरम मसाला is sure to curb the menace with these components :- Coriander-धनिया, Pepper-काली मिर्च, Black cardamom-बड़ी इलायची, Cumin-जीरा, Cinnamon-दालचीनी, Bay leaf-तेजपत्ते, Nutmeg-जायफल, Mace-जावित्री, Cloves-लौंग, Dry Ginger-सौंठ। 
Take 10-25 grams of each one of them. Dry them up, mix them, grind them and keep the mixture in a cool dry place. Add half spoon of it in the vegetables or rice while cooking for two people. Add half spoon turmeric & garlic power as well. 
जुशांदा (यह पूरे भारत में पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल जाता है) स्नायु तंत्र गला फैफड़ों को दुरुस्त रखता है। खाँसी जुकाम सर्दी-बुखार से बचाता है और ये सभी लक्षण कोरोना के भी हैं। जुशांदा उबालकर पीने से कफ़-बलग़म छाती से बाहर निकलने लगते हैं, बुखार-खाँसी, जुक़ाम ठीक हो जाता है।
This combination is sold in India as JOSHINA manufactured and marked by HAMDARD PHARMACY. 
So far, a combinations of AIDS medicine, Malaria medicine :- Hydroxychloroquine & TB medicines have been utilised successfully. Paracetamol too is used for lowering temperatures.
आधी चम्मच नींबू के रस चुटकी भर खाना सोड़ा मिलायें और गुनगुने पानी में मिलाकर पीयें।
इसमें अदरक, सौंफ़, काली मिर्च, लोंग, तुलसी का काढ़ा भी लाभदायक है।
कोरोना के लक्षण-निमोनिया से मिलते-जुलते हैं।
खाली नाक बहने, सर में दर्द, खाँसी-जुक़ाम से इसकी पुष्टि नहीं हो सकती।
Post mortem of the dead has revealed that deaths are due to chocking of wind pine & throat. These symptoms are similar to pneumonia. Tuberculosis is another fatal disease which the humans easily.
Mix half spoon Lemon juice & a pinch of Sodium bicarbonate-baking soda in half glass luck warm water and drink it twice in a day. Avoid extreme cold.
One suffering from lung infection or chest congestion is an easy pray. Those who eat meat and consume wine are prone to this infection. Air pollution increase its intensity many fold.
COUGH & SORE THROAT खाँसी-गले में ख़राश :: 
HERBS :: Alsi, Maghz, Burge Bansa, Burge Gawzaban, Dama Booti, Sat Podina, Rogun Tulsi, Tukhm Khatmi, Rube Mulhethi, Tukhm Khubbzi, Sapistan, Unnab and Qand Safaid. This combination in powdered form can be taken with honey. Alternatively, it can be boiled for 30 minutes in water and sipped in small quantity :- 1-2 tea spoons. This combination is useful in preventing CORONA-CHINESE VIRUS as well.
(1). अदरक रस, मधु (शहद) भाग सम, करें अगर उपयोग। दूर आपसे होयगा, कफ और खाँसी रोग॥
Ginger juice mixed with equal quantity of honey, helps in curing coughing.
(2). अगर किसी व्यक्ति को खाँसी के साथ कफ भी हो जाये, तो उसे रात को सोते समय दूध में अदरक उबालकर पिलाएँ। यह प्रक्रिया क़रीबन 15 दिनों तक अपनाएँ। इससे सीने में जमा कफ आसानी से बाहर निकल आएगा। इससे रोगी को खाँसी और कफ दोनों में आराम होगा। रोगी को अदरक वाला दूध पिलाने के बाद पानी न पीने दें।
(3). एक चम्मच तुलसी के पत्तों का रस शहद में मिलाकर हल्का गुनगुना करके, खाने से गले की खराश और दर्द दूर हो जाता है। खांसी में भी तुलसी का रस काफी फायदेमंद होता है।
(4). गरम नीर को कीजिये, उसमें शहद मिलाय। तीन बार दिन लीजिये, तो जुकाम मिट जाय॥
Warm water added with honey, provides relief from sneezing. Keep the room temperature above 25 degree Celsius. Cold weather increases its intensity.
सनातन धर्म  में संक्रमण से बचने के उपाय ::
घ्राणास्ये वाससाच्छाद्य मलमूत्रं त्यजेत् बुध:।[वाधूलस्मृति 9]
तिरस्कृत्योच्चरेत्काष्ठ लोष्ठपत्रतृणादिना। 
नियम्य प्रयतो वाचं संवीताङ्गोऽवगुण्ठितः॥[मनुस्मृति 4.49]
सूखी लकड़ी, पत्ते, तृण, मिट्टी आदि से भूमि को ढँककर, वस्त्र से शरीर को ढँककर, सिर में कपड़ा लपेट कर, मौन धारण कर, स्थिर चित्त से मलमूत्र त्याग करे। नाक, मुंह तथा सिर को ढ़ककर, मौन रहकर मल मूत्र का त्याग करना चाहिए।
One should ease with stable mind, having covered the place meant for easing with dry wood scraps, leaves, straw or clay after covering the body and wrapping the head with a cloth, silently.
न कुर्वीत वृथाचेष्टां न वार्यञ्जलिना पिबेत्। 
नोत्सङ्गे भक्षयेद्भक्ष्यान्न जातु स्यात्कुतूहली॥[मनुस्मृति 4.63]
निरुद्देश्य कोई कार्य न करे, अञ्जलि से जल न पीये, जाँघ  पर भक्ष्य पदार्थ रखकर ने खाये, केवल कौतूहलवश-बेमतलब किसी से कोई बात न पूछे।  
One should not do any thing without purpose, drink water in the arm pit, eat by keeping food over the thigh-or in the lap, should not talk-ask questions to anyone by way of curiosity without reason-logic.
तथा न अन्यधृतं धार्यम्। [महाभारत अनु.104.86]
दूसरों के पहने कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
स्नानाचारविहीनस्य सर्वा:स्यु: निष्फला: क्रिया:।
स्नान और शुद्ध आचार के बिना सभी कार्य निष्फल हो जाते हैं, अतः: सभी कार्य स्नान करके शुद्ध होकर करने चाहिए।[वाधूलस्मृति 69]
लवणं व्यञ्जनं चैव घृतं तैलं तथैव च। लेह्यं पेयं च विविधं हस्तदत्तं न भक्षयेत्।
नमक, घी, तैल, कोई भी व्यंजन, चाटने योग्य एवं पेय पदार्थ यदि हाथ से परोसे गए हों तो न खायें, चम्मच आदि से परोसने पर ही ग्राह्य हैं।[धर्मसिंधु 3 पू.आह्निक]
न अप्रक्षालितं पूर्वधृतं वसनं बिभृयात्।[विष्णुस्मृति 64]
पहने हुए वस्त्र को बिना धोए पुनः न पहनें। पहना हुआ वस्त्र धोकर ही पुनः पहनें।
न चैव आर्द्राणि वासांसि नित्यं सेवेत मानव:।[महाभारत अनु.104.52]
न आर्द्रं परिदधीत। [गोभिलगृह्यसूत्र 3.5.24]
गीले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
चिताधूमसेवने सर्वे वर्णा: स्नानम् आचरेयु:। 
वमने श्मश्रुकर्मणि कृते च...[विष्णुस्मृति 22]
श्मशान में जाने पर, वमन होने/करने पर, हजामत बनवाने पर स्नान करके शुद्ध होना चाहिए।
हस्तपादे मुखे चैव पञ्चार्द्रो भोजनं चरेत्।[पद्मपुराण सृष्टि 51.88]
नाप्रक्षालित पाणिपादौ भुञ्जीत।[सु.चि.24.98]
हाथ, पैर और मुंह धोकर भोजन करना चाहिए।
अपमृज्यान्न च स्नातो गात्राण्यम्बरपाणिभि:।[मार्कण्डेय पुराण 34.52]
स्नान करने के बाद अपने हाथों से या स्नान के समय पहने भीगे कपड़ों से शरीर को नहीं पोंछना चाहिए, अर्थात् किसी सूखे कपड़े (तौलिए) से ही पोंछना चाहिए।
नाञ्जलिपुटेनाप: पिबेत्।[सु.चि.24.98]
अंजलि से जल नहीं पीना चाहिए, किसी पात्र(गिलास) से जल पीयें।
न धारयेत् परस्यैवं स्नानवस्त्रं कदाचन।[पद्मपुराण सृष्टि 51.86]
दूसरों के स्नान के वस्त्र (तौलिए इत्यादि) प्रयोग में न लें।
For protection from death recite the following Mantr 108 times after taking bath facing North, East of North-East ::
मृत्यु-रोग, शांति-मन्त्र :: 
ॐ ह्रूमं हं स: 
मृत संजीवनी मन्त्र ::
 ॐ हं स: हूं हूं स:, ॐ  ह: सौ:, ॐ हूं स:, ॐ जूं स:, ॐ जूं स: वषट। 
महामृत्युंजय मन्त्र MAHA MRATUNJAY MANTR :: Recitation or listening of this Mantr, 3 to 108 times in early morning is highly beneficial. This Mantr protects one along with his family, friends, relatives, elders, from accidents and misfortunes of all kinds and has great curative effect over diseases declared incurable. 
व्याधि-बीमारी-रोग, संकट, कष्ट, मृत्यु का आभास होने पर मनुष्य को इस मन्त्र का पूरी लग्न-निष्ठां-ईमानदारी के साथ श्रवण, मनन, पाठ करना चाहिए। इसके जप व उपासना के तरीके आवश्यकता के अनुरूप होते हैं। काम्य उपासना के रूप में भी इस मंत्र का जप किया जाता है। जप के लिए अलग-अलग मंत्रों का प्रयोग होता है। मंत्र में दिए अक्षरों की संख्या से इनमें विविधता आती है। स्वयं के लिए निम्न मन्त्रों का जप इसी तरह होगा जबकि किसी अन्य व्यक्ति के लिए यह जप किया जा रहा हो तो 'मां' के स्थान पर उस व्यक्ति का नाम लेना होगा।
(1). एकाक्षरी मंत्र :- 
हौं 
(2). त्र्यक्षरी मंत्र :-
ॐ जूं सः। 
(3). चतुराक्षरी मंत्र :- 
ॐ वं जूं सः। 
(4). नवाक्षरी  मंत्र :- 
ॐ जूं सः पालय पालय। 
(5). दशाक्षरी (10) मंत्र :- 
ॐ जूं सः मां पालय पालय।
वेदोक्त मंत्र- महामृत्युंजय का वेदोक्त मंत्र निम्नलिखित है :-
त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌। 
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌॥ 
कूष्माण्ड मंत्र :: 
कूष्माण्डैर्वापि जुहुयाद् घृतमग्नौ यथाविधि। 
उदित्यृचा वा वारुण्या तृचेनाब्दैवतेन वा॥[मनु स्मृति 8.106]
कृष्माण्ड मंत्रों से यथाविधि अग्नि में घृत से हवन करे। "किंया उदुत्तमं" इस वरुण मन्त्र से जल देवता की तीन ऋचाओं से हवन करे।
"ॐ कूष्माण्डायै नम:" का जाप मृत्युभय दूर करने के लिये किया जाता है। महामृत्युंजय मंत्र में उर्वारिक शब्द तोरी, घीया, खीरे जैसी वनस्पतियों के लिये आया है। इसका जाप करने से रोग, शोक, जरा-मृत्युभय दूर होता है। 
One should recite "Krashmand Mantr" while offering holy sacrifices in holy fire. "Kinya Uduttamam" is a rhyme devoted to Varun Dev-deity of water, which has to be recited trice while performing Yagy, Hawan, Agnihotr-holy sacrifices in fire.
Kushmand Mantrs reduces the fear of diseases, ageing, sorrow-pain and death. Kushmand is a word used for gourds in Maha Mratunjay Mantr devoted to Bhagwan Shiv i.e., Maha Kal.
नवग्रह शान्ति मंत्र NAV GRAH SHANTI MANTR :: सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति चाहता है तो उसे नीचे लिखे नवग्रह मंत्रों का जाप करने से हर तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।
सूर्य मंत्र :: "ऊँ घृणि सूर्याय नम:"।
चन्द्र मंत्र :: "ऊँ सों सोमाय नम:"।
मंगल मंत्र :: "ऊँ अंगारकाय नम:"।
बुध मंत्र :: "ऊँ बुं बुधाय नम:"।
गुरु मंत्र :: "ऊँ बृं बृहस्पत्ये नम:"।
शुक्र मंत्र :: "ऊँ शुं शुक्राय नम:"।
शनि मंत्र :: "ऊँ शं शनैश्चराय नम:"।
राहु मंत्र :: "ऊँ रां राहवे नम:"।
नवग्रह शान्ति बीज मंत्र :: 
ब्रह्मा मुरारी  त्रिपुरांतकारी भानु शशि भूमिसुतो बुधश्च गुरुश्च शुक्र: शनि राहु केतव:, सर्वे ग्रहा शान्ति करा भवन्तु।
SHANTI MANTR शान्ति मंत्र :: 
ॐ द्यौ: शांति अंतरिक्ष शांति पृथिवी शांति आपः शांति औषधय: शांति वनस्पतय: शांति विश्र्वेदेवा शांति सर्व शांति ब्रह्म शांतिरेव शांति  सामा शांति शान्तिरेधि: विश्वानि देव सवितुर्दुरितानि परासुव"। यद् भद्रं तन्न आसुव। ॐ शांति: शांति: शांति: ॐ॥
कोरोना, कफ़-बलगम, खाँसी-गले में ख़राश, निमोनिया और दमा (1) :: बीदाना, गुल बनफ़शा, उन्नाव, सपिसवाँ, खतनी, मुलहटी, ख़ाबीज़, बड़ी-पीपली, देसी गुलाब की पत्तियाँ, सौंठ, दाल चीनी, सौंफ और चिराता; प्रत्येक 50-100 ग्राम मात्रा में एक साथ कूट लें। इस मसाले को 1/4 चम्मच, सुबह-शाम चाय में एक कप दूध और एक चम्मच चीनी के साथ मिलाकर पीयें। शुरु में पसीने का साथ बलगम निकलेगा। धीरे-धीरे छाती-फैंफड़ों और स्वाँस नली में जमा बलगम निकलना शुरु हो जायेगा। अधिक मात्रा में प्रयोग से नाक से खून आ सकता है। बहुत अधिक ठंड और गर्मी से बचें। माँस, मछली, अंडे, शराब और बीड़ी-सिगरेट और किसी भी प्रकार का नशा कदापि न करें।(2). जुशाँदा का काढ़ा पीयें। गरम पानी में नींबू के रस में शहद और खाना सोड़ा मिलाकर पीयें। (3). ठंडी चीजें, आइसक्रीम, कोका कोला, पैप्सी, लिम्का आदि दूर रहें।  
कोरोना एक ऐसी बीमारी है, जिसमें कफ-बलगम फ़ेंफडों और स्वांस नली में अवरोध पैदा करता है।
कफ वर्धक खाद्य सामग्री :: घी, तेल, दूध, लस्सी, पनीर, दही, प्याज, आलू, उड़द की दाल, चने की दाल, अरबी, शकर कन्द, फूल गोभी, बंद गोभी, शिमला मिर्च, टमाटर, लहसुन, मशरुम। संतरा, सेब, केला, ग्लूकोज, बिस्कुट, गेहूँ का आटा, डबल रोटी आदि; का यथासम्भव न्यूनतम प्रयोग करें। 
कोरोना नाशक खाद्य पदार्थ :: अदरक, हल्दी, तुलसी, काली मिर्च, शिलाजीत, मुलेहठी, आमलकी रसायन, काला बांसा, जौ की रोटी, मूँग दाल, घीया, तोरई, जीरा, सेंधा नमक, मीठा अनार, चीकू, नारियल पानी आदि। 
(1). कोरोना मरीज को सिर्फ अदरख, हल्दी, तुलसी और काली मिर्च (चूर्ण) को गाय के दूध में उबाल कर पिलायें।
(2). दूध के साथ एक एक चम्मच शिलाजीत रोगी को दें।
(3). एक चम्मच मुलेहठी को दूध के साथ दें।
(4). 1 ग्राम अभ्रक भस्म (शतपुटी) शहद या मलाई या दूध में मिलाकर तीन वक्त दें, खाली पेट।
(5). काला बांसा को जलाकर उसकी राख शहद में मिलाकर दें और दो घंटे बाद गाय का दूध दे एक गिलास गर्म।
दूध वैसे तो कफवर्धक है, परन्तु गाय या बकरी का दूध में कफनाशक चीजें मिलाकर खाने से इसकी प्रवृत्ति बदल जाती है। भैंस का दूध ज्यादा कफवर्धक होता है, बजाय की गाय या बकरी के दूथ के।
Contents of these above mentioned blogs are covered under copyright and anti piracy laws. Republishing needs written permission from the author. ALL RIGHTS ARE RESERVED WITH THE AUTHOR.
संतोष महादेव-धर्म विद्या सिद्ध व्यास पीठ (बी ब्लाक, सैक्टर 19, नौयडा)

Popular posts from this blog

ENGLISH CONVERSATION (7) अंग्रेजी हिन्दी वार्तालाप :: IDIOMS & PROVERBS मुहावरे लोकोक्तियाँ

PARALLEL LINE OF HEAD & LINE OF HEART समानान्तर हृदय और मस्तिष्क रेखा :: A TREATISE ON PALMISTRY (6.3) हस्तरेखा शास्त्र

EMANCIPATION ब्रह्म लोक, मोक्ष (Salvation, Bliss, Freedom from rebirth, मुक्ति, परमानन्द)