RIGHT HAND-RING FINGER सूर्य की अँगुली-अनामिका :: A TREATISE ON PALMISTRY (23) हस्तरेखा शास्त्र
सूर्य की अँगुली-अनामिका
(KARTIKEY SYSTEM कार्तिकेय पद्धति)
A TREATISE ON PALMISTRY (23) हस्तरेखा शास्त्र
CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM
By :: Pt. Santosh Bhardwaj
dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com santoshkipathshala.blogspot.com santoshsuvichar.blogspot.com santoshkathasagar.blogspot.com bhartiyshiksha.blogspot.com santoshhindukosh.blogspot.com
अक्षरं परमं ब्रह्म ज्योतीरूपं सनातनम्।
गुणातीतं नीराकारं स्वेच्छामयमनन्तजम्॥
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि॥
इससे जातक की यश कीर्ति धन व संतान का अनुमान लगाया जाता है। It represents the name fame, glory, progeny of the bearer. इस अँगुली पर चक्र सौभाग्य का प्रतीक है। Presence of the circle shows good luck and auspiciousness.इसके प्रभाव से जातक, अन्य लक्षणों के पक्ष में होने पर चक्रवर्ती बन सकता है और समाज की सहायता से धन की प्राप्ति होती है। ऐसे जातक उत्तम व्यापारी, धनवान, उद्योग धंधों में सफल, प्रतिष्ठित, यशस्वी, ऐश्वर्यवान, राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासनिक अधिकारी भी हो सकते हैं। Its impact leads one to become an emperor provides other signs too are favourable. Such people may be success businessman, wealthy, influential officers, revered, glorious, politicians.
सम्पूर्ण संसार मात्र शिव के कारण ही है। भगवान् शिव ने अपनी अनामिका अँगुली से ब्रह्मा जी का पाँचवा सिर अधिक-अनर्गल बोलने के कारण काट दिया। Existence of the universe is due to Bhagwan Shiv. He chopped the fifth head of the creator Brahma Ji for speaking undesirable words.
अनामिका उंगली का एक नाम अनामा भी है अर्थात ब्रह्महत्या के उपरांत भी जो निंदित न हो, वही अनामा है अर्थात जिसे कभी पाप न लगे वही अनामिका है। अनामिका से देवकार्य, मध्यमा से पितृकार्य व तर्जनी से स्वयं कार्य किए जाते हैं। Another name of Anamika is Anama i.e., the person is free from sin of Brahm Hatya. This is the finger used for performing the deeds related to prayers-worship, Hawan, Yagy.
अनामिका अंगुली को धार्मिक कार्यों के लिये पवित्र-अत्यधिक पावन-दैविक माना जाता है। पूजा अनुष्ठान आदि धार्मिक कार्यों में अनामिका उंगली में कुशा से बनी पवित्री धारण करने का विधान है। यह मान, अभिमान रहित और यश और कीर्ति की सूचक है। इसके नीचे भगवान् सूर्य-आदित्य (अर्थात जो कभी भी दूसरे स्थान पर न हो अर्थात सर्वदा पहले स्थान पर ही रहे) का निवास है। इशौप्निषद आदि वेदांगो में भी त्रिकाल संध्या में सूर्य को ही पंच देवों में स्थान प्राप्त है। इससे ही देवगणों को गंध और अक्षत अर्पित किया जाता है।
मध्यमा एवं अनामिका में मध्य में छेद न हो तो जातक युवावस्था में सुखी होता है।Absence of space between the middle finger and the ring finger makes one wealthy, rich, comfortable in his youth.
अनामिका एवं कनिष्ठिका के मध्य छेद न होने पर जातक वृद्धावस्था में सुखी होता है।Absence of space between the ring and little finger makes one comfortable during old age.
मरालिनेत्रिका कृष्णा रेखा तिर्यक् गता स्फुटा।
अनामिकामूलदेशात् किंचिदूर्ध्वस्थिता च सा॥
स्त्रीणां सौभाग्यदानेन नाम्ना सौन्दर्यमीरितम्।
स्त्रीणां सौभाग्यदानेन नाम्ना सौन्दर्यमीरितम्।
यह काली रेखा अनामिका-सूर्य की ऊँगली के निम्न पर्व में स्थित होती है। इसके कारण स्त्री जातक को सुन्दर हँस जैसी ऑंखें, ख़ुशी हुए सौंदर्य की प्राप्ति होती है।
Its found vertically above the foot of Ring-Sun finger. Its dark and clear in out line and gives great opulence and happiness to women. By name it suggest Swan's eyes and great beauty.
गोध्नी तदूर्ध्वसंबन्धा सा विद्याधररेखया। ऊर्ध्वोन्मुखी निम्नरूपा रेखा स्यात् सर्वकर्मणाम्॥ शुभाशुभात्मनां सर्वशास्त्राणां चापि हानिकृत्। गोध्नीति नामचापयस्या: गवां नाशप्रसूचनात्॥
यह रेखा गहरी सुगठित ऊपर की ओर उठी हुई रेखा मरालि नेत्रिका के ऊपर पाई जाती है और विद्या-सूर्य रेखा से जुड़ी हुई होती है। इस रेखा के धारक जातक का शास्त्रों का अर्जित ज्ञान नष्ट हो जाता है। इसके साथ साथ यह बुरे-भले सभी कर्मों का नाश भी करती है। इसको यह नाम गायों के नष्ट होने-करने से प्राप्त हुआ है।
This is found a little over Marali Netrika, connected with Vidya Rekha (Sun Line arising around the rascette). Its deep and well cut, turning upwards. It bestows destruction of all activities-good and bad; emanating from the knowledge of Shastr-scriptures. The name from the destruction of cows.
वृत्ता भित्वा च गोध्न्यग्रं तिर्यक् पर्वाग्रसंस्थितिः। स्ववर्णाश्रमयोग्यां च सा वृत्तिं संप्रयच्छति॥
अस्याSपि फलोक्त्यैव नामार्थः प्रकटीकृत:।
वृत्ता अनामिका-सूर्य की ऊँगली के ऊपरी पर्व में गोध्नी को काटती हुई स्थित होती है। इसके प्रभाव से जातक अपने जातिगत-वर्णाश्रम धर्म का पालन करता है।
Vratta is found at the top phalange of the Ring-Sun finger, piercing Goghni's tip. It makes the bearer follow the principles-tendencies of his own caste and Ashram-stage of life.
शतह्रदाSनामिकाया मध्यगा मूलपर्वण:।
वर्तुला पणसंकाशा वैरमेव प्रयच्छति॥
शतह्रदा सौहृदस्य चंचलत्वप्रसूचनात्।
सूर्य ऊँगली-अनामिका के मूल पर्व में उपस्थित यह रेखा सिक्के के समान गोलाई लिए होती है। इसके प्रभाव से जातक को शत्रुता प्राप्त होती है और मित्रों का आभाव रहता है।
Its present at the base phalange of the Sun-ring finger. Its circular in shape like a coin. It bestows enmity to the bearer. It called so since it makes friendship uncertain.
Video link :: https://youtu.be/zjmV8NhtTIM तीसरी अँगुली को सूर्य की अँगुली या अनामिका कहते हैं। भगवान् सूर्य ब्रह्माण्ड के आदि कारण हैं। इसमें भगवान् शिव स्वयं निवास करते हैं। इससे जातक की यश, कीर्ति धन व संतान का अनुमान लगाया जाता है। इस अँगुली पर चक्र सौभाग्य का प्रतीक है। इसके प्रभाव से जातक, अन्य लक्षणों के पक्ष में होने पर चक्रवर्ती बन सकता है और समाज की सहायता से धन की प्राप्ति होती है। ऐसे जातक उत्तम व्यापारी, धनवान, उद्योग धंधों में सफल, प्रतिष्ठित, यशस्वी, ऐश्वर्यवान, राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासनिक अधिकारी भी हो सकते हैं। सम्पूर्ण संसार मात्र शिव के कारण ही है। भगवान् शिव ने अपनी अनामिका अँगुली से ब्रह्मा जी का पाँचवा सिर अधिक-अनर्गल बोलने के कारण काट दिया। अनामिका उंगली का एक नाम अनामा भी है अर्थात ब्रह्महत्या के उपरांत भी जो निंदित न हो, वही अनामा है अर्थात जिसे कभी पाप न लगे वही अनामिका है। अनामिका से देवकार्य, मध्यमा से पितृकार्य व तर्जनी से स्वयं कार्य किए जाते हैं। मध्यमा एवं अनामिका में मध्य में छेद न हो तो जातक युवावस्था में सुखी होता है। अनामिका एवं कनिष्ठिका के मध्य छेद न होने पर जातक वृद्धावस्था में सुखी होता है। (1). मरालिनेत्रिका :: यह काली रेखा अनामिका-सूर्य की ऊँगली के निम्न पर्व में स्थित होती है। इसके कारण स्त्री जातक को सुन्दर हँस जैसी ऑंखें, ख़ुशी हुए सौंदर्य की प्राप्ति होती है। (2). गोध्नी :: यह रेखा गहरी सुगठित ऊपर की ओर उठी हुई रेखा मरालि नेत्रिका के ऊपर पाई जाती है और विद्या-सूर्य रेखा से जुड़ी हुई होती है।इस रेखा के धारक जातक का शास्त्रों का अर्जित ज्ञान नष्ट हो जाता है। इसके साथ साथ यह बुरे-भले सभी कर्मों का नाश भी करती है। इसको यह नाम गायों के नष्ट होने-करने से प्राप्त हुआ है। (3). वृत्ता :: वृत्ता अनामिका-सूर्य की ऊँगली के ऊपरी पर्व में गोध्नी को काटती हुई स्थित होती है। इसके प्रभाव से जातक अपने जातिगत-वर्णाश्रम धर्म का पालन करता है। (4). शतह्रदा :: सूर्य ऊँगली-अनामिका के मूल पर्व में उपस्थित यह रेखा सिक्के के समान गोलाई लिए होती है। इसके प्रभाव से जातक को शत्रुता प्राप्त होती है और मित्रों का अभाव रहता है। |
Video link :: https://youtu.be/Vjshm8VBo_M Third finger is called Anamika. Bhagwan Sury is causative power behind the universe. Bhagwan shiv the destroyer called Mahesh resides in it. It represents the name fame, glory, progeny of the bearer. Presence of the circle shows good luck and auspiciousness. Its impact leads one to become an emperor provides other signs too are favourable. Such people may be success businessman, wealthy, influential officers, revered, glorious, politicians. Existence of the universe is due to Bhagwan Shiv. He chopped the fifth head of the creator Brahma Ji for speaking undesirable words. Another name of Anamika is Anama i.e., the person is free from sin of Brahm Hatya. This is the finger used for performing the deeds related to prayers-worship, Hawan, Yagy. Absence of space between the middle finger and the ring finger makes one wealthy, rich, comfortable in his youth. Absence of space between the ring and little finger makes one comfortable during old age. (1). MARALI NETRIKA :: Its found vertically above the foot of Ring-Sun finger. Its dark and clear in out line and gives great opulence and happiness to women. By name it suggest Swan's eyes and great beauty. (2). GODHNI :: This is found a little over Marali Netrika, connected with Vidya Rekha (Sun Line arising around the rascette). Its deep and well cut, turning upwards. It bestows destruction of all activities-good and bad; emanating from the knowledge of Shastr-scriptures. The name from the destruction of cows. (3). VRATTA :: Vratta is found at the top phalange of the Ring-Sun finger, piercing Goghni's tip. It makes the bearer follow the principles-tendencies of his own caste and Ashram-stage of life. |
RELATED CHAPTERS :: bhartiyshiksha.blogspot.com
Contents of these above mentioned blogs are covered under copyright and anti piracy laws. Republishing needs written permission from the author. ALL RIGHTS ARE RESERVED WITH THE AUTHOR.
संतोष महादेव-धर्म विद्या सिद्ध व्यास पीठ (बी ब्लाक, सैक्टर 19, नौयडा)
Comments
Post a Comment