SIGNS ON FINGERS (2) WHORL, LOOP, ARCH अँगुलियों के पौरों पर चक्र, शंख, सीप : A TREATISE ON PALMISTRY (31) हस्तरेखा शास्त्र

RIDGES OVER FINGER TIPS
 (2) अँगुलियों के पोरों पर चिन्ह
A TREATISE ON PALMISTRY (31) हस्तरेखा शास्त्र 
CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM
By :: Pt. Santosh  Bhardwaj
hindutv.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com dharmvidya.wordpress.com jagatgurusantosh.blog.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com  
santoshkipathshala.blogspot.com santoshsuvichar.blogspot.com     bhartiyshiksha.blogspot.com santoshkathasagar.blogspot.com santoshhindukosh.blogspot.com
ॐ गं गणपतये नम:।
अक्षरं परमं ब्रह्म ज्योतीरूपं सनातनम्।
गुणातीतं नीराकारं स्वेच्छामयमनन्तजम्॥
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि
[श्रीमद्भगवद्गीता 2.47]
Palmist, numerologist, Vastu specialist, marriage-love counsellor.Human fingerprints contain ridges-glyphs (a hieroglyphic character or symbol, ornamental carved groove or channel) which are preordained, fixed and unchangeable cosmic imprints, which receive and emit their own unique resonance. They are energy portals, thresholds through which one can better understand and express his authentic responses. 
Palmist, numerologist, Vastu specialist, marriage-love counsellor. One has  a Whorl, Loop, Arch  or a combination of these three leading to mixed pattern, over the fingertips.
The Whorls can be categorised into Spiral Whorl and Target-the Bulls eye Whorl, etc.
The Loops can  be categorised into Right Loop, Left Loop and Double Loop. 
The Arches can be categorised into Plain Arch and Tented Arch. 
In the old days, the fingers of prospective daughters-in-law were carefully examined by experts to ensure they did not unwittingly welcome women who had fingers that showed alternate circles and waves (such as circle, wave, circle, wave, circle, or wave, circle, wave, circle, wave) on their fingers.  It was commonly believed that such women would bring trouble into the family, being particularly difficult to control and usually very aggressive.
WHORL (CHAKR चक्र) अँगुलियों के पोरों में चक्र :: चक्र का अर्थ वृत्त से है, जो अंगुलियों की त्वचा एवं रेखाओं पर पाया जाता है। यह वर्तुलाकार एक होने से चालाक, दो होने से सुन्दर, तीन से ऐशो-आराम, चार से गरीब, पाँच वाला विद्वान, छः वाला विद्वान में चतुर, सात वाला योगी, आठ वाला गरीब, नौ चक्र वाला राजा या धनी और दस चक्र वाला एक सरकारी अधिकारी होता है। साथ ही ईश्वर प्रेमी और थोड़ी आयु वाला होता है।
जिस जातक की अँगुली के सबसे ऊपर वाले पोर पर चक्र हो वह भाग्यशाली व धनवान होता है। भगवान् श्री कृष्ण चक्रधारी तो थे ही, उनकी तर्जनी अँगुली में चक्र था जिससे उनका नाम चक्रधारी पड़ा। ऐसे जातक जिसे भी अँगुली के इशारे से जो भी कहें, वह बात चक्र के समान चलायमान होकर पूरी होती है। जिस अँगुली पर चक्र होता है, उस अँगुली से संबंधित ग्रहों का प्रभाव बढ़ जाता है।
चक्र गोल पूर्ण घेरे से युक्त स्पष्ट अभंग होना चाहिए। टूटा हुआ चक्र व्यक्ति को अनेक मानसिक चिन्ताओं से ग्रस्त कर देता है। जिनकी उँगलियों के पोरों पर चक्र होता है, उन जातकों का व्यवहार अपने विवेक और निर्णय से संचालित होता है। वे महत्वाकांक्षी भी होते हैं तथा उनके मस्तिष्क में कोई न कोई योजना चलती रहती है। ऐसे जातक स्वाभिमानी होते हैं। ये अपनी इच्छानुसार कार्य करने वाले रसिक मिजाज भी होते हैं। ऐसे जातक सभी प्रकार के सुखों को पाने वाले भी होते हैं।
अँगूठे पर चक्र :: शिवलिंग पर बनाये गए त्रिपुण्ड में पहले स्थान पर ब्रह्मा जी, दूसरे स्थान पर भगवान् श्री हरी विष्णु और तीसरे स्थान पर पर स्वयं भगवान् सदाशिव का निवास है। इसी क्रम में हाथ के ऊपर अँगुष्ठ में ब्रह्मा जी, मध्यमा अँगुली में भगवान् विष्णु व तर्जनी अँगुली पर भगवान् शिव निवास करते हैं।
मनुष्य हाथ के अंगूठे के मूल में ब्रह्म तीर्थ होता है। ब्रह्म संबंधी तर्पणादि ब्रह्म क्षेत्र से ही करने चाहिए। तर्जनी एवं अंगूठे के मध्य में पितृ क्षेत्र होता है। अत: पितृ तर्पण कार्य तर्जनी एवं अंगूठे के मध्य से ही करने से पितृ तर्पण का पूरा फल मिलता है। करतल पर सभी देव एवं तीर्थ निवास करते हैं। हाथ के आगे लक्ष्मी, मध्य में सरस्वती एवं मूल में ब्रह्म का निवास है। इसलिए हाथ देखने से पुण्य प्राप्त होता है एवं सुबह उठने के पश्चात सर्वप्रथम करतल के दर्शन करने से पुण्य फल मिलता है।
यस्यास्थ चक्रमंगुष्ठे यवः पूर्णश्चदृश्यते, तदापितामहादीनांमर्जितं धनमाप्नुयात; तेनैव विपरीतंतु धनलाभं वैन्नही। 
यदि अँगूठे का पहले पौरूए पर चक्र हो और यव चिन्ह भी पूरा बना  जातक को अपने पिता और पितामह के द्वारा इकट्ठा-कमाया-संचित धन अवश्य मिलता है। इसके विपरीत यदि अंगूठे के अगले भाग पर शंख या अन्य आकृति-शुचि हो तो वह अपने पृवजो द्वारा छोड़े गये धन-सम्पत्ति को प्राप्त नहीं करता।
If a whorl is present over the first phalange of the thumb and complete island is present between first and second phalange, one will be benefited through the wealth earned by his father and grand father. In case a loop or arch is there, he is deprived of the accumulated ancestral wealth, property.
किसी जातक के अँगूठे पर चक्र का निशान हो तो वह ऐश्वर्यवान, प्रभावशाली, दिमागी कार्य में निपुण, उत्तम गुणयुक्त, पिता का सहयोग व धन पाने वाला होता है। ऐसे जातक कोई ऐसा कार्य करते हैं, जिससे इनका यश बना रहे। ऐसे जातक का व्यवहार अपने विवेक और निर्णय से संचालित होता है। ये महत्वाकांक्षी भी होते हैं। इनके दिमाग में कोई न कोई योजना चलती रहती है। ऐसे जातक स्वाभिमानी होते हैं। ये अपनी इच्छानुसार कार्य करने वाले रसिक मिजाज भी होते हैं। ऐसे जातक सभी प्रकार के सुखों को पाने वाले भी होते हैं।
THUMB :: Prudent, self deciding, self respect, all sorts of pleasure-comforts, jocular, jolly, amorous.
They have grandeur, intelligent, possess excellent qualities, cooperated by father and rich. Prudent, self respect.
तर्जनी अँगुली में चक्र :: यानी अँगूठे के पास वाली बृहस्पति की अँगुली में चक्र का निशान हो तो ऐसे व्यक्ति धनवान, प्रभावी, अनेक मित्रों से युक्त होकर मित्रों से लाभ पाने वाले होते हैं। महत्वाकांक्षी होने के साथ-साथ धन का भी लाभ पाते हैं। सांसारिक सुखों का भोग कर सुखपूर्वक अपना जीवन व्यतीत करते हैं। 
तर्जन्यामय चक्रं च मित्रद्वाराधनं भवेत्।
तेनैवविपरीतंतु व्ययोभवति निश्चितम्॥
यदि तर्जनी के अग्रभाग पर चक्र स्थित है तो जातक को मित्रों के माध्यम से धन लाभ होता है अन्यथा मित्रों के ऊपर व्यय किया धन व्यर्थ हो जाता है। 
If a whorl is present over the freest phalange of the Index finger one is benefited financially by his friends other wise money spent by him at the advice of his friends-well wisher goes waste.
ऐसे जातक कुशल चिकित्सक, नेता, व्यापारी, अधिवक्ता भी हो सकते हैं। दूसरों के मुकाबले इनकी तर्क शक्ति अधिक होती है। ये अनेक विधाओं के जानकार भी होते हैं। इनमें से कुछ आध्यात्म की ओर रुचि रखते हैं व तीनों कालों का ज्ञान रखने वाले महापुरुष भी हो सकते हैं।
INDEX FINGER :: Expert physician. leader, businessman, spiritual, intuitive-possess knowledge of the present, past & future.
मध्यमा पर चक्र :: मध्यमा यानी बीच की अँगुली पर चक्र का निशान होने से व्यक्ति धार्मिक प्रवृत्ति का होता है। चूँकि यह अँगुली शनि की होती है इस वजह से उन पर शनि ग्रह की कृपा बनी रहती है।
मध्यमायांस्थिते चक्रदेवद्वाराधनं लभेत्।
तेनैवविपरीतंतु व्ययोभवति निश्चितम्॥
यदि मध्यमा-शनि की ऊँगली के अग्रभाग पर चक्र का निशान हो तो देव द्वारा धन लाभ (देव पूजा, यज्ञ, याग, देवालय पर अधिकार, मठाधीश, कर्मकाण्ड, ज्योतिष इत्यादि विद्या के माध्यम से) होता है। यदि इस स्थान पर शंख हो तो  उपयुक्त देव सम्बन्धी कार्यों के माध्यम से धन नष्ट-खर्च होता है। 
ऐसे जातक धनवान भी होते हैं। ऐसे जातकों के बारे में देखा गया है कि वे पराक्रमी, अनेक उद्योगों के स्वामी, उत्तम ज्योतिषी, तांत्रिक, मठाधीश भी होते हैं। इष्ट पूजा से धन लाभ होता है।
MIDDLE FINGER :: If the whorl is present over the Saturn finger, one will earn money through means related with the worship of God, astrology, palmistry, priesthood, etc. A loop will lead to wastage or undue expenditure over such endeavours. Valour, owns industry, rich, excellent astrologers, Tantrik, Head of sect.
अनामिका पर चक्र :: सूर्य, अनमिका पर चक्र होना भाग्यशाली जीवन का प्रतीक माना जाता है। इसे सूर्य की अँगुली माना जाता है।
अनामिका भवेच्चक्रं सर्व्व द्वारालभेद्धनम्
तेनैवविपरीतंतु व्ययोभवति निश्चितम्॥
यदि अनामिका-सूर्य की ऊँगली के प्रथम पर्व पर चक्र उपस्थित है तो जन साधारण के माध्यम से धन लाभ होता है। इस स्थान अगर शंख हो तो जन-संचार-सम्पर्क में धन हानि होती है। 
ऐसे जातक उत्तम व्यापारी, धनवान, उद्योग धंधों में सफल, प्रतिष्ठित, यशस्वी, ऐश्वर्यवान, राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासनिक अधिकारी भी हो सकते हैं। उच्चाधिकारियों की अँगुली में अनामिका चक्र देखकर इस बात की पुष्टि होती है।
SUN FINGER :: Presence of a whorl over the first phalange of the Sun finger makes him a public figure, leading to earning of money through that. Excellent businessman, rich, successful industrialist, reputed, glorious-possess grandeur, skilled administrative officers. 
कनिष्ठा पर चक्र :: सबसे छोटी अँगुली यानी कनिष्का को बुध की अँगुली कहते है।
कनीष्टिकायांभवेच्चक्रं वणिज्येनधनं लभेत्।
तेनैवविपरीतंतु व्यया भवति निश्चितम्
कनिष्ठिका-बुध की ऊँगली के अगर भाग पर चक्र हो तो जातक को वाणिज्य, व्यापार, तैयार माल बेचने से धन की प्राप्ति होती है। इसके विपरीत शंख होने से धन की हानि होती है। 
Whorl present over the first phalange of the Mercury finger leads to earning money through trade and manufactured goods. A loop shows losses by the sale of such goods or trading, business.
इस पर चक्र का होना सफल व्यापारी होने की निशानी होती है। ये देश-विदेश में अपना व्यापार कर सफलता पाते हैं। ऐसे जातक सफल लेखक, प्रकाशक होते हैं व सम्पादन के क्षेत्र में भी सफलता पा सकते हैं। तैयार माल द्वारा धनार्जन होगा। यदि संबंधित अंगुलियों में शंख का निशान हो तो तत्संबन्धी नुकसान होगा।
WHORL :: It is associated with creativity, independence, determination and originality unaffected by convention or opposition.  It is a point of intensification and is the mark of the individualist. It usually means a leader or a non-conformist who holds strong personal views and often denotes success, particularly when seen on the index and or ring finger. The whorl is normally found on the forth finger.  There are whorls which at times resemble spiral or shells and the second type are concentric circles. The difference lies in the case that the spiral whorls are very closely arranged on the palm. People with whorls are known to take more time to be trained but once trained, they respond as if by instinct.
Whorls are governed by air. Whorls look like spirals or bull’s eyes. Two tri radii support each whorl. Principles of air are distance, detachment and communication. If one has many whorls, then one is like a the tree that stands in the desert, independent, original and an individualist. He observes, analyse and prefers to work alone. 
Whorls can be categorised into Spiral Whorl and Target-the Bulls eye Whorl, etc. 
Plain Whorl :- These have deltas which a look like a full spiral.
The Central Pocket Whorl :- These are seen as deltas that curve twice with each other.

The Double Loop-Spiral and Target Whorls-Peacock's Eye :: These two are identical in shape but differ in whorl patterns. The areas found in between the deltas have to be taken when producing fingerprints. The  both carry the same usual meanings, but the Spiral will be less intense. The Peacock's Eye, which is a whorl enclosed in a loop, adds luck, protection and penetrating perception. One or more delta formation is observed (-an area of low, flat land, sometimes shaped like a triangle, where a river divides into several smaller rivers before flowing into the sea) at the center of the finger tip. A a slight curve make the delta look as if it is  winding up. 
The Accidental Whorl Pattern :- This pattern is very rare. It has two delta patterns as distinguishing features.
Whorls on all fingers :: One is easy to rebel when he believe something is wrong. He has no patience in his life. He has a desire to be self-sufficient and independent. Due to his individualistic nature, he do not like to be counted as a member of a group. He always want to be original and not like everyone else. His individualistic nature makes him unable to mix well with others. He will have a relationship with other people at an individual level. He address individuals in the group rather than a whole group. In general terms he is great lovers of solitude.  This behaviour of solitude will lead to the development of a sense of being segregated. He will have originality of thought  but will be suspicious in nature. He is secretive in nature and do not want to share his plans to others. He may suffer heart problems. 
Image result for Whorls on finger tips

Whorls on the thumb :: One will have good fortune, good wife and happy life. He is capable of being analytical and think carefully.
Whorl on the Jupiter finger :: One will get benefit from his friends and he may be master in occult science.  One's opinions are formed with a lot of clarity. He has fixed attitudes. He prefer to be bosses of his own businesses. He enjoy self-employment. If that is not the case, he would then prefer to hold positions of influence and autonomy. He do not like to be referred to other people. He has clear expressions in terms of getting a large portion of freedom. He do not like to be treated as subordinate, he can come across as being rather arrogant. He likes to be at the centre of every thing in life. 
This behaviour makes him very hard to move on with. He stubborn when one forces him to do what he think is not under his control.  He has some form of respect for people in society. When he make up his mind, he is very swift in adapting to the new events in his life. That is because he has not tied to a single way of doing things. He can only obey laws and rules if they are to his advantage. If the laws do not have negative effects in life then he is likely to adjust accordingly. 
People with plenty of whorls on their hands have a tendency to reject society’s perspective and instead live on their own plane life. These people will have their own believe system and many other strange aspects. Due to their own opinions, they can be self-preoccupied as well as lonely. You can easily differentiate them from the rest in the society by their possession of their unique but original talents. The whorl's on both thumbs this is a mark of being an individualistic person.
There are whorls which at times resemble spiral or shells and the second type are concentric circles. The difference lies in the case that the spiral whorls are very closely arranged on the palm.
People with whorls are known to take more time to be trained but once trained, they respond as if by instinct.
Whorls on the Index Finger :: One is individualistic.  When the whorl is located on the index finger of the right hand and then there is a loop on the index of the left hand, in that scenario one will be flexible in making choices. However, if the whorl is on both index fingers, then he will become important in society. 
Whorls on more than three Fingers :: One is known to be effective in what he does. He loves freedom, is independent and can easily get self-motivated. He is talented, has high degree of self-awareness but can be too individualistic in nature. He is not easily influenced by the peers. 
Whorls on Middle-Saturn Finger :: One has great ideas & is philosophic in life. He can carry out original research in the world. He has great faith and commitments to religion bordering on being unorthodox.
Image result for Whorls on finger tipsWhorls on Fourth-Sun finger :: The whorl is normally found on this finger. It shows gain from public contact. The possessor is highly selective when talking about ideas on happiness and beauty. He is known to follow his mind and do not care whether his ideas are too unorthodox. He do not leave his approaches just because some section of the society dislike them.
Whorls on Little-Mercury Finger :: One gains from ready made goods. He is a perfectionist in all undertakings in life. He is highly organised and can do all it takes to succeed. When he is moved by what is happening, he can deliver some of the best speeches in the world.
अँगूठे पर चक्र :: 
शिवलिंग पर बनाये गए त्रिपुण्ड में पहले स्थान पर ब्रह्मा जी, दूसरे स्थान पर भगवान् श्री हरी विष्णु और तीसरे स्थान पर पर स्वयं भगवान् सदाशिव का निवास है। इसी क्रम में हाथ के ऊपर अँगुष्ठ में ब्रह्मा जी, मध्यमा अँगुली में भगवान् विष्णु व तर्जनी अँगुली पर भगवान् शिव निवास करते हैं।
मनुष्य हाथ के अंगूठे के मूल में ब्रह्म तीर्थ होता है। ब्रह्म संबंधी तर्पणादि ब्रह्म क्षेत्र से ही करने चाहिए। तर्जनी एवं अंगूठे के मध्य में पितृ क्षेत्र होता है। अत: पितृ तर्पण कार्य तर्जनी एवं अंगूठे के मध्य से ही करने से पितृ तर्पण का पूरा फल मिलता है। करतल पर सभी देव एवं तीर्थ निवास करते हैं। हाथ के आगे लक्ष्मी, मध्य में सरस्वती एवं मूल में ब्रह्म का निवास है। इसलिए हाथ देखने से पुण्य प्राप्त होता है एवं सुबह उठने के पश्चात सर्वप्रथम करतल के दर्शन करने से पुण्य फल मिलता है।
ऐश्वर्यवान, प्रभावशाली, दिमागी कार्य में निपुण, उत्तम गुणयुक्त, पिता का सहयोग व धन पाने वाले होते हैं।
विवेकी और निर्णय से युक्त, स्वाभिमानी, महत्वाकांक्षी, योजना बद्ध तरीके से काम करने वाले, अपनी इच्छानुसार कार्य करने वाले, रसिक मिजाज और सभी प्रकार के सुखों को पाने वाले भी होते हैं।
तर्जनी पर चक्र :: मित्रों के माध्यम से धन लाभ होता है अन्यथा मित्रों के ऊपर व्यय किया धन व्यर्थ हो जाता है। 
कुशल चिकित्सक, नेता, व्यापारी, अधिवक्ता भी हो सकते हैं। दूसरों के मुकाबले इनकी तर्क शक्ति अधिक होती है। अनेक विधाओं के जानकार, कुछ आध्यात्म की ओर रुचि, व तीनों कालों का ज्ञान रखने वाले महापुरुष भी हो सकते हैं।
मध्यमा पर चक्र :: धार्मिक प्रवृत्ति, शनि ग्रह की कृपा, देव द्वारा धन लाभ (देव पूजा, यज्ञ, याग, देवालय पर अधिकार, मठाधीश, कर्मकाण्ड, ज्योतिष इत्यादि विद्या के माध्यम से) होता है।
धनवान, पराक्रमी, अनेक उद्योगों के स्वामी, उत्तम ज्योतिषी, तांत्रिक, मठाधीश भी होते हैं। इष्ट पूजा से धन लाभ होता है।
अनमिका पर चक्र :: भाग्यशाली, जन साधारण के माध्यम से धन लाभ, उत्तम व्यापारी, धनवान, उद्योग धंधों में सफल, प्रतिष्ठित, यशस्वी, ऐश्वर्यवान, राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासनिक अधिकारी 
कनिष्ठा पर चक्र :: वाणिज्य, व्यापार, तैयार माल बेचने से धन की प्राप्ति होती है। 
सफल व्यापारी, देश-विदेश में अपना व्यापार, सफल लेखक, प्रकाशक, सम्पादन के क्षेत्र में भी सफलता, तैयार माल द्वारा धनार्जन।
WHORLS OVER FINGFERS ::
THUMB :: Prudent, self deciding, self respect, all sorts of pleasure-comforts, jocular, jolly, amorous.
They have grandeur, intelligent, possess excellent qualities, cooperated by father and rich, prudent & have self respect.
INDEX FINGER :: Benefited financially by his friends other wise money spent by him at the advice of his friends-well wisher goes waste. Expert physician, lawyer, leader, businessman, spiritual, intuitive-possess knowledge of the present, past & future.
MIDDLE FINGER :: Earn money through means related with the worship of God, astrology, palmistry, priesthood, etc. Valour, owns industry, rich, excellent astrologers, Tantrik, head of sect.
SUN FINGER :: Excellent businessman, rich, successful industrialist, reputed, glorious-possess grandeur, skilled administrative officers, public figure, earning of money through it.
LITTLE FINGER :: Earning through trade and manufactured goods.
Image result for Whorls on finger tipsLITTLE-MERCURY FINGER :: Success in business, trade in own country & abroad. Successful writer, publisher.
(1). एक चक्र :: जातक चालाक तथा अवसर को भुनाने वाले होते है। ऐसे जातक अपने निहित स्वार्थ के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है।
(2).  2 चक्र :: जातक सुन्दर, गुणवान तथा समाज में प्रशंसा के पात्र होते है। इन लोगों को तमाम भौतिक वस्तुओं का सुख प्राप्त होता है।
(3). 3 चक्र :: जातक अपना अधिकतर समय भोग-विलास में व्यतीत करते है। इनका पारिवारिक जीवन दुःखमय बना रहता है।
(4). 4 चक्र ::  जातक अपने कार्यों में निरन्तर संघर्ष करते है, परन्तु उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं हो पाती है। ऐसे लोग अपने जीवन में कई बार अपमान भी सहते है। ऐसे लोगों को 50 वर्ष की उम्र के बाद ही सफलता मिलती है।
(5). 5 चक्र :: जातक अपनी विद्वता से समाज का कल्याण करते है। ऐसे व्यक्ति सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, अधिवक्ता, कथावाचक आदि होते है।
(6). 6 चक्र :: जातक अच्छे पद पर आसीन होकर सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करते है, परन्तु इनका दाम्प्तय जीवन दुःखमय रहता है।
(7). 7 चक्र :: जातक साहस व पराक्रम के बल से शीघ्र ही अपने लक्ष्य को को प्राप्त कर लेते है। ऐसे लोग यात्राओं के माध्यम से भी धन कमाते है।
(8). 8 चक्र :: जातक मेहनत तो अत्यधिक करते है, परन्तु उनको सफलता न के बराबर ही मिलती है। ये लोग निम्न कोटि का कोई भी कार्य न करें, तो बेहतर होगा।
(9). 9 चक्र :: जातक उच्च पद को प्राप्त कर सुखमय जीवन व्यतीत करते है। ये लोग समाज में कुछ ऐसा कार्य भी करते हैं, जिससे इनको पुरस्कार मिलते है।
(10). 10 चक्र :: जातक राजा के समान जीवन व्यतीत करते है। ये लोग राज्य के सलाह, मन्त्री, सेनापति, राज्यपाल या मुख्यमन्त्री होते हैं।

अँगुलियों के पौरों पर चक्र
(1). एक चक्र :: जातक चालाक तथा अवसर को भुनाने वाले होते है। ऐसे जातक अपने निहित स्वार्थ के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है।
(2). 2 चक्र :: जातक सुन्दर, गुणवान तथा समाज में प्रशंसा के पात्र होते है। इन लोगों को तमाम भौतिक वस्तुओं का सुख प्राप्त होता है।
(3). 3 चक्र :: जातक अपना अधिकतर समय भोग-विलास में व्यतीत करते है। इनका पारिवारिक जीवन दुःखमय बना रहता है।
(4). 4 चक्र :: जातक अपने कार्यों में निरन्तर संघर्ष करते है, परन्तु उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं हो पाती है। ऐसे लोग अपने जीवन में कई बार अपमान भी सहते है। ऐसे लोगों को 50 वर्ष की उम्र के बाद ही सफलता मिलती है।
(5). 5 चक्र :: जातक अपनी विद्वता से समाज का कल्याण करते है। ऐसे व्यक्ति सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, अधिवक्ता, कथावाचक आदि होते है।
(6). 6 चक्र :: जातक अच्छे पद पर आसीन होकर सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करते है, परन्तु इनका दाम्प्तय जीवन दुःखमय रहता है। (विषयी)
(7). 7 चक्र :: जातक साहस व पराक्रम के बल से शीघ्र ही अपने लक्ष्य को को प्राप्त कर लेते है। ऐसे लोग यात्राओं के माध्यम से भी धन कमाते है।
(8). 8 चक्र :: जातक मेहनत तो अत्यधिक करते है, परन्तु उनको सफलता न के बराबर ही मिलती है। ये लोग निम्न कोटि का कोई भी कार्य न करें, तो बेहतर होगा।
(9). 9 चक्र :: जातक उच्च पद को प्राप्त कर सुखमय जीवन व्यतीत करते है। ये लोग समाज में कुछ ऐसा कार्य भी करते हैं, जिससे इनको पुरस्कार मिलते है।
(10). 10 चक्र :: जातक राजा के समान जीवन व्यतीत करते है। ये लोग राज्य के सलाह, मन्त्री, सेनापति, राज्यपाल या मुख्यमन्त्री होते हैं।
सिद्ध पुरुष, योगी, राजा। 
WHORLS OVER FINGER TIPS
(1). ONE WHORL ::  Clever, avail opportunity, selfish-ready to do anything in own interest, encash opportunity, shrewd diplomate, a good diplomate-administrator. 
(2). TWO WHORLS :: Beautiful honoured in society, virtuous, talented, possess all useful domestic goods.
(3). THREE WHORLS :: The bearer spends his time in enjoyment leading to troubled family life.
(4). FOUR WHORLS :: POVERTY STRICKEN
Life full of struggle, weak financial condition, insult, success after 50 years of age.
(5). FIVE WHORLS :: Enlightened, social welfare, teacher, lawyer, narrator. 
(6). SIX WHORLS :: LASVIC Occupy high post and lives comfortably in life, family life is troubles. 
(7). SEVEN WHORLS :: Attains goal by virtue of valour, firmness, earns money through travel as well. 
(8). EIGHT WHORLS :: Bearer will do a lot of labour but with limited success. He should avoid accepting low level jobs.
(9). NINE WHORLS ::  Bearer will attain high position in office and rewarded as well. He will be engaged in social welfare as well.
(10). TEN WHORLS :: Lives like king, close to king, minister, commander, governor. Accomplished, Yogi, king.

 

शंख ::
(1). एक शंख :: जातक उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदासीन होता है तथा सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। सुखी जीवन।
(2). 2 शंख :: जातक कठिन परिश्रम से ही किसी वस्तु की प्राप्ति कर पाता है तथा उसका जीवन सामान्य ही कहा जायेगा। ज्यादातर ऐसे लोग दूसरों पर आश्रित होकर अपना जीवन व्यतीत करते है।
(3). 3 शंख :: जातक स्त्रियों के प्रति विशेष आशक्त रहता है तथा अपनी आमदनी का अधिकांश भाग भौतिक सुखों पर व्यय करता है। वह सामान्य से उच्च पद प्राप्त कर सकता है।
(4). 4 शंख :: जातक राजा के तुल्य सुख भोगता है तथा समाज में सम्मान पाता है। वह परिवार का कुल-दीपक कहलाता है। ऐसे लोग विधायक, सांसद, मन्त्री आदि पदों को सुशोभित करते हैं।
(5). 5 शंख :: जातक अपनी प्रभुता से समाज के अधिकतर लोगों के दिलों पर राज करता है तथा अपनी जीविकोपार्जन के लिए जल की यात्रा करता है एवं उसी से सम्बन्धित कार्य भी करता है।
(6). 6 शंख :: जातक अपनी विद्वता से समाज का मार्गदर्शन करता है। ऐसे जातक ज्योतिषी, धर्म उपदेशक, आध्यात्मिक गुरू आदि होते हैं।
(7). 7 शंख :: जातक आर्थिक विपन्नता से ग्रसित रहता है। इन व्यक्तियों के सन्तान की उत्पत्ति के फलस्वरूप ही जीवन में हालात कुछ बेहतर होते है। ऐसे जातकों की पत्नियाँ काफी संघर्षशील मानी जाती हैं।
(8). 8 शंख :: जातक अपनी मेहनत के बलबूते सुखी जीवन व्यतीत करता है। यह लोग अपने सम्बन्धों की वहज से शीघ्र ही उच्चतम शिखर पर पहुँच जाते हैं।
(9). 9 शंख :: जातक स्त्री प्रकृति का होता है एंव उसके सारे कार्य महिलाओं को आकर्षित करने वाले होते है तथा महिलायें इनका भरपूर सहयोग भी करती है। इन लोगों का 40 वर्ष की आयु के बाद अच्छा समय आता है।
(10). 10 शंख :: जातक सरकारी नौकरी में उच्च पदाधिकारी होकर सुखमय जीवन व्यतीत करते है। ऐसे लोगों के जीवन में 45 वाँ वर्ष काफी पीड़ा दायक साबित हो सकता है।

CONCH-LOOPS ::

(1). ONE CONCH :: Highly qualified, highly placed, participate in social activities enthusiastically.
(2). TWO CONCHS :: Normal life, attainment through hard labour-efforts, may depend over others for survival.
(3). THREE CONCHS :: Interested in opposite sex, spends on luxuries. may get high position in service.
(4). FOUR CONCHS :: Enjoy life like a king, socially recognised honoured, brings glory to family, may become counsellor, MLA, MP,  Minister.
(5). FIVE CONCHS :: Rules the hearts of public, sea voyage for earning and under take relate jobs.
(6). SIX CONCHS :: Leads the society by virtue of his knowledge. May become astrologer, preacher, spiritual leader.
(7). SEVEN CONCHS :: Poor financial condition, birth of progeny improves life. Their women are hard working.
(8). EIGHT CONCHS :: Rise by virtue of own efforts, labour, may reach peak due to good-cordial relations.
(9). NINE CONCHS :: Possess the characterices of woman, tries to attract women, who generally help them. Good period starts after 40 years of age.
(10). TEN CONCHS :: Highly placed government official. 45th year will be painful-troublesome.

    Video link :: https://youtu.be/Kc0wfS7tF6A

सीप :: 

(1). 1 सीप :: जातक राजा के समान के सुख का भोग करता है। ऐसे लोग अधिकतर राजनीति या प्रशासन से जुड़ होते है। इनका पारिवारिक जीवन सामान्य का ही होता है।  गुणवान  
(2). 2 सीप :: ऐसे जातक अपने जीवन में निरन्तर संघर्ष करने के बावजूद भी परेशान रहते है। इनकी आर्थिक स्थिति 42 वर्ष की आयु के बाद ही सुधरती है। वक्ता 
(3). 3 सीप :: ऐसे जातक धन, वैभव व सुख समृद्धि से सम्पन्न होते है। इन लोगों को अपने भाग्योदय के लिए भटकना नहीं पड़ता है। धनाढ़्य 
(4). 4 सीप :: जातक को समाजिक मान-सम्मान मिलता है तथा ये लोग अपनी जीविकोपार्जन के लिए शिक्षक, सलाहकार, क्लर्क या फिर योग शिक्षक का कार्य करते है। सद्गुणी 

(5). 5 सीप :: जातक के जीवन में बीमारी का प्रकोप बने रहने के कारण आर्थिक संकट बना रहता है। इनका बड़ा पुत्र कुल का दीपक बनता है।पण्डित
(6). 6 सीप :: जातक आर्थिक रूप से सम्पन्न रहते है, परन्तु इनका वैवाहिक जीवन तनाव भरा रहता है। ये लोग निजी क्षेत्र में भी सफल हो सकते है। वेदान्ती
(7). 7 सीप :: जातक के जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति कई बार आती है। ये लोग सामाजिक कार्यो में अपना अत्यधिक धन व्यय करते हैं, जिसके फॅलस्वरूप इन्हें धन की समस्या बनी रहती है। ऐश्वर्यशाली 
(8).  8 सीप :: जातक अपने कार्यों से शीघ्र ही प्रसिद्ध पा लेते है। कभी-कभी अत्यधिक भावुकता के कारण ऐसे लोग ठगे भी जाते है। साहसी
(9). 9 सीप :: जातक सरकारी नौकरी यथा प्रशासनिक अधिकारी, सांसद, विधायक, मन्त्री या राज्यपाल आदि पदों को सुशोभित होते हैं।  निरुद्यमी 
(10). 10 सीप :: जातक जीविकोपार्जन के लिए दूसरों पर आश्रित रहता है तथा उसका भाग्योदय विवाह होने के पश्चात ही होता है। ऐसे लोग समय का प्रबन्धन न कर पाने के कारण अधिकतर परेशान रहते हैं। महा भाग्यवान और पराक्रमी
RIDGES OVER FINGER TIPS
 (2) अँगुलियों के पोरों पर चिन्ह
A TREATISE ON PALMISTRY (31) हस्तरेखा शास्त्र 
CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM
By :: Pt. Santosh  Bhardwaj
santoshhastrekhashastr.wordpress.com  bhartiyshiksha.blogspot.com

ARCHES ::

(1). Comforts & pleasure like king. Connected with either politics or administration. Family life normal.  TALENTED
(2). Life full of struggle till 42 years of age. ORATOR 
(3). Born in rich family with wealth, grandeur, pleasure, comforts.  WEALTHY
(4). Socially recognised & respected. May be a teacher, consultant. VIRTUOUS, PIOUS, RIGHTEOUS
(5). Financial trouble due to illness-diseases. Elder shines & support family.  SCHOLAR-philosopher
(6). Financially sound but family life troubled. May get success in own endeavours. THEOLOGIAN-SCHOLAR OF VEDS
(7). Rise & falls many times in life. Spend thrift in social events and face financial crunch. WEALTHY
(8). Become famous at an early age. They are deceived due to their emotions-sentiments. BRAVE-COURAGEOUS
(9). Government job :- Administrative officer, MP, Minister or governor.  SHIRKS WORK
(10). Depends over other till he gets married. 
LUCKY  &  MIGHTY-CHIVALRY

LOOP (SHANKH-CONCH शंख) :: These were the most frequently found patterns and indicated a graceful, adaptable outlook on life. Mental and emotional elasticity, versatile and emotionally responsive.
Loop is governed by water. The loop glyph flows in and out of the same side of the fingertip. One tri radius supports the loop. Loops look like a droplet of water. Water is sensitive, fluid and cohesive. If one has many loops he is adaptable, emotional, imaginative and responsive. He need to belong and to merge with a group. Loops are the most common glyph.
Double Loop is governed by water. Two loops intertwine, supported by a tri radius on either side. If one has double loops, he may experience a lot of emotional turmoil, vacillation and inner conflict. He is a judicial thinker and a diplomat, who dislikes bias and prejudice. He is highly sensitive and intuitive.
Peacock’s Eye is governed by water and air. A loop contains a whorl in a teardrop shaped pocket, supported by one tri radius. This exquisite glyph is traditionally said to bestow good fortune on its bearer. Owners also have a discerning eye, design flair, a high degree of power of observation and a developed sense of self-preservation.

Loops can  be categorised into Right Loop, Left Loop and Double Loop. 
Ulnar Loop :: Its like a waterfall flowing towards the little finger with triangular points.
All fingers have loops :: The possessor will be very emotional and he should control his feelings.
Loop on the Jupiter finger :: One is not lucky to have sufficient money. 
Loop  on the Sun finger :: One spend money for public benefit. 
Loop  on Mercury finger :: It shows losses.
ARCHES ::  Self-contained, repressive, sensitive  and idealistic. Questioning his own actions, becoming more introspective with age through his anxiety to avoid error.
Arches are governed by earth. The simple arch flows across the fingertip from one side to the other, and has no tri radius. Arches look like simple hills. Earth is solid, dependable and slow. If one has many arches he is supportive, reliable, dependable, serious mindedness and home loving. 

Tented Arches are governed by fire. The arch drapes over a centrally positioned tri radius. It looks like a pole supporting a tent or a mountain with a volcano within. Fire is energetic and restless. If one has more than one tented arch, he is enthusiastic, restless and intense. He would often need quiet retreats to nature.
Arches can be categorised into Plain Arch and Tented Arch. 
In the old days, the fingers of prospective daughters-in-law were carefully scrutinised by prominent families to ensure they did not unwittingly welcome women who had fingers that showed alternate circles and waves (such as circle, wave, circle, wave, circle or wave, circle, wave, circle, wave) on their fingers.  It was commonly believed that such women would bring trouble into the family, being particularly difficult to control and usually very aggressive.
Normal Arch ::  This arch is hill-shaped, curved at the top and no triangle is formed within the shape. One with this type of arch should be hard working, introverted, cautious, works without complaint, likes to follow the steps, down to earth, do not like taking risks. He is dominating, suspicious in nature and may suffer from stomach and blood disorder.
Tented Arch :: Its like a camping tent with a sharp tip top.
The bearer will have sensitive and emotional nature. He will be fond of music. He is not afraid of challenges and obstacles, but may sometimes be impulsive.
MIXED PATTERNS :: The patterns  on one's fingerprints generally explain his personality. Every pattern on the different finger may be explained differently with different analysis. One can study the fingerprints and identify the personality, strengths and weaknesses of the bearer. 
One might have difficult choices and inner conflict. He may be practical and materialistic, critical, resentful and lacking elasticity. He would like to travel and explore mysteries.

सँख्या↓चिन्ह→
 शंख  LOOP
 चक्र  WHORL
 शुक्ति  ARCH 
 (1).
 सुखी  HAPPY
 राजा  KING
 गुणवान  TALENTED
 (2).
 व्यापारी-BUSINESSMAN 
 राज पूज्य HONOURED-RESPECTED BY THE STATE
 वक्ता  ORATOR 
 (3).
 मध्यम -MEDIOCRE
 योगी और धनवान  YOGI & RICH
 धनाढ़्य  WEALTHY
 (4).
 गुणी -TALENTED
 दरिद्री POVERTY STRICKEN
 सद्गुणी  VIRTUOUS, PIOUS, RIGHTEOUS
 (5).
 अल्प विद्या-IGNORANT
 ऐश्वर्यशाली और विलासी  WEALTHY & LASVIC
 पण्डित  SCHOLAR
 (6). 
 राज लक्षणी  
BEARS MARKS OF KINGS
विषयी  LASVIC
 वेदान्ती  THEOLOGIAN
SCHOLAR OF VEDS
 (7).
 प्रतापी  
GLORIOUS
-AUGUST
 पुण्य शील और दानी -VIRTUOUS,  DONOR
 ऐश्वर्यशाली  WEALTHY
 (8).
 राज लक्षणी 
BEARS MARKS OF KINGS
 रोगी DECEASED
 साहसी
BRAVE-COURAGEOUS
 (9).
  राजयोग  MAY BECOME ADMINISTRATOR
 राजा या योगी KING OR YOGI
 निरुद्यमी SHIRKS WORK 
 (10).
नास्तिक और हृदय रोगी ATHEIST, HEART TROUBLE
 ईश्वर  साक्षात् कारी किंवा स्वल्पायु
WITNESS GOD, 
EPHEMERAL-LOW AGE
 महा भाग्यवान और पराक्रमी
LUCKY  &  MIGHTY-
CHIVALRY


शिवलिंग पर बनाये गए त्रिपुण्ड में पहले स्थान पर ब्रह्मा जी, दूसरे स्थान पर भगवान् श्री हरी विष्णु और तीसरे स्थान पर पर स्वयं भगवान् सदाशिव का निवास है।
हाथ के ऊपर अँगुष्ठ में ब्रह्मा जी, मध्यमा अँगुली में भगवान् विष्णु व तर्जनी अँगुली पर भगवान् शिव निवास करते हैं।
मनुष्य हाथ के अंगूठे के मूल में ब्रह्म तीर्थ होता है। ब्रह्म संबंधी तर्पणादि ब्रह्म क्षेत्र से ही करने चाहिए।
तर्जनी एवं अंगूठे के मध्य में पितृ क्षेत्र होता है। अत: पितृ तर्पण कार्य तर्जनी एवं अंगूठे के मध्य से ही करने से पितृ तर्पण का पूरा फल मिलता है। करतल पर सभी देव एवं तीर्थ निवास करते हैं। हाथ के आगे लक्ष्मी, मध्य मे सरस्वती एवं मूल में ब्रह्म का निवास है। इसलिए हाथ देखने से पुण्य प्राप्त होता है एवं सुबह उठने के पश्चात सर्वप्रथम करतल के दर्शन करने से पुण्य फल मिलता है।
अँगूठे पर चक्र :: किसी जातक के अँगूठे पर चक्र का निशान हो तो वह ऐश्वर्यवान, प्रभावशाली, दिमागी कार्य में निपुण, उत्तम गुणयुक्त, पिता का सहयोग व धन पाने वाला होता है। ऐसे जातक कोई ऐसा कार्य करते हैं, जिससे इनका यश बना रहे।ऐसे जातक का व्यवहार अपने विवेक और निर्णय से संचालित होता है। ये महत्वाकांक्षी भी होते हैं। इनके दिमाग में कोई न कोई योजना चलती रहती है। ऐसे जातक स्वाभिमानी होते हैं। ये अपनी इच्छानुसार कार्य करने वाले रसिक मिजाज भी होते हैं। ऐसे जातक सभी प्रकार के सुखों को पाने वाले भी होते हैं।
तर्जनी अँगुली में चक्र :: यानी अँगूठे के पास वालबृहस्पति की अँगुली में चक्र का निशान हो तो ऐसे व्यक्ति धनवान, प्रभावी, अनेक मित्रों से युक्त होकर मित्रों से लाभ पाने वाले होते हैं। महत्वाकांक्षी होने के साथ-साथ धन का भी लाभ पाते हैं। सांसारिक सुखों का भोग कर सुखपूर्वक अपना जीवन व्यतीत करते हैं। ऐसे जातक कुशल चिकित्सक, नेता, व्यापारी, अधिवक्ता भी हो सकते हैं। दूसरों के मुकाबले इनकी तर्क शक्ति अधिक होती है। ये अनेक विधाओं के जानकार भी होते हैं। इनमें से कुछ आध्यात्म की ओर रुचि रखते हैं व तीनों कालों का ज्ञान रखने वाले महापुरुष भी हो सकते हैं।
मध्यमा पर चक्र :: मध्यमा यानी बीच की अँगुली पर चक्र का निशान होने से व्यक्ति धार्मिक प्रवृत्ति का होता है। चूँकि यह अँगुली शनि की होती है इस वजह से उन पर शनि ग्रह की कृपा बनी रहती है। ऐसे जातक धनवान भी होते हैं। ऐसे जातकों के बारे में देखा गया है कि वे पराक्रमी, अनेक उद्योगों के स्वामी, उत्तम ज्योतिषी, तांत्रिक, मठाधीश भी होते हैं। इष्ट पूजा से धन लाभ होता है।
अनामिका पर चक्र :: सूर्य, अनमिका पर चक्र होना भाग्यशाली जीवन का प्रतीक माना जाता है। इसे सूर्य की अँगुली माना जाता है। ऐसे जातक उत्तम व्यापारी, धनवान, उद्योग धंधों में सफल, प्रतिष्ठित, यशस्वी, ऐश्वर्यवान, राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासनिक अधिकारी भी हो सकते हैं। उच्चाधिकारियों की अँगुली में अनामिका चक्र देखकर इस बात की पुष्टि होती है।
कनिष्ठा पर चक्र :: सबसे छोटी अँगुली यानी कनिष्का को बुध की अँगुली कहते है। इस पर चक्र का होना सफल व्यापारी होने की निशानी होती है। ये देश-विदेश में अपना व्यापार कर सफलता पाते हैं। ऐसे जातक सफल लेखक, प्रकाशक होते हैं व सम्पादन के क्षेत्र में भी सफलता पा सकते हैं। तैयार माल द्वारा धनार्जन होगा। यदि संबंधित अंगुलियों में शंख का निशान हो तो तत्संबन्धी नुकसान होगा।
(1). राजा  KING
(2). राज पूज्य HONOURED-RESPECTED BY THE STATE
(3). योगी और धनवान  YOGI & RICH
(4). दरिद्री POVERTY STRICKEN
(5). ऐश्वर्यशाली और विलासी  WEALTHY & LASVIC
(6). विषयी  LASVIC
(7). पुण्य शील और दानी VIRTUOUS,  DONOR
(8). रोगी DECEASED
(9). राजा या योगी KING OR YOGI
(10). ईश्वर  साक्षात् कारी किंवा स्वल्पायु WITNESS GOD,  EPHEMERAL-LOW AGE

 


THUMB :: Prudent, self deciding, self respect, all sorts of pleasure-comforts, jocular, jolly, amorous.
INDEX FINGER :: Expert physician. leader, businessman, spiritual, intuitive-possess knowledge of the present, past & future.
MIDDLE FINGER :: Valour, owns industry, rich, excellent astrologers, Tantrik, Head of sect.
SUN FINGER :: Excellent businessman, rich, successful industrialist, reputed, glorious-possess grandeur, skilled administrative officers.
LITTLE-MERCURY FINGER :: Success in business, trade in own country & abroad. Successful writer, publisher.
One circle whorl राजा  KING
Two circles-whorls राज पूज्य HONOURED-RESPECTED BY THE STATE

 

    
Contents of these above mentioned blogs are covered under copyright and anti piracy laws. Republishing needs written permission from the author. ALL RIGHTS ARE RESERVED WITH THE AUTHOR.
संतोष महादेव-धर्म विद्या सिद्ध व्यास पीठ (बी ब्लाक, सैक्टर 19, नौयडा)

Popular posts from this blog

ENGLISH CONVERSATION (7) अंग्रेजी हिन्दी वार्तालाप :: IDIOMS & PROVERBS मुहावरे लोकोक्तियाँ

PARALLEL LINE OF HEAD & LINE OF HEART समानान्तर हृदय और मस्तिष्क रेखा :: A TREATISE ON PALMISTRY (6.3) हस्तरेखा शास्त्र

KOK SHASTR-RATI RAHASY कोक शास्त्र-रति रहस्य :: SEX EDUCATION (4) काम-शिक्षा