AUSPICIOUS OCCASION शुभ मुहूर्त :: BASICS OF ASTROLOGY

AUSPICIOUS OCCASION शुभ मुहूर्त 
(BASICS OF ASTROLOGY) 
CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM 
By :: Pt. Santosh  Bhardwaj  
santoshkipathshala.blogspot.com santoshsuvichar.blogspot.com bhartiyshiksha.blogspot.com   santoshkathasagar.blogspot.com santoshhindukosh.blogspot.com  hindutv.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com  santoshhastrekhashastr.wordpress.com dharmvidya.wordpress.com jagatgurusantosh.blog.com 
वास्तु पूजन शुभ मुहूर्त ::
वार :- सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार। 
Palmist, numerologist, Vastu specialist, marriage-love counsellor.तिथि :- शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी एवं त्रयोदशी। 
नक्षत्र :- अश्विनी, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, उत्तरा फाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तरा भाद्रपद, रोहिणी, रेवती, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, स्वाति, अनुराधा एवं मघा। 
गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त ::
वार :- सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार। 
तिथि :- शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, षष्टी, सप्तमी, दशमी, एकादशी व त्रयोदशी।
नक्षत्र :- उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद, रोहिणी, मृगशिरा, चित्रा, अनुराधा एवं रेवती।
लग्न :- वृषभ, सिंह, वृश्चिक व कुंभ राशि का लग्न उत्तम हैंतथा मिथुन, कन्या, धनु व मीन राशि का लग्न मध्यम हैं।
मंदिर निर्माण शुभ मुहूर्त ::
वार :- सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार।
तिथि :- पक्ष शुक्ल की 2, 5, 7, 11, 12, 13 वीं। 
नक्षत्र :- मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, अनुराधा, श्रवण, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद।
देव प्रतिमा स्थापना शुभ मुहूर्त ::
वार :- देव प्रतिमा स्थापना के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार।
तिथि :- शुक्लपक्ष की 1, 2, 5,10, 13, 15 वीं। मतांतर से कृष्णपक्ष 1, 2, 5 वीं तिथि भी शुभ मानी गई हैं।
नक्षत्र :- पुष्य, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद, हस्त, रेवती, रोहिणी, अश्विनी, मूला, श्रवण, धनिष्ठा व पुनर्वसु । इसके अतिरिक्त उत्तरायण के सूर्य में गुरु, शुक्र और मंगल भी बली होना चाहिए।
लग्न शुद्धि :- स्थिर व द्विस्वभाव लग्न हो केंद्र व त्रिकोण में शुभ ग्रह एवं 3,6,11वें पाप ग्रह हों। अष्टम में कोई पाप ग्रह हो। देवशयन, मलमास, गुरु-शुक्र अस्त व निर्बल चंद्र नहीं होना चाहिए।
मुख्य द्वार लगवाना शुभ मुहूर्त :: 
वार :- सोमवार, बुधवार, गुरुवार, एवं शुक्रवार।
तिथि :- 5, 7, 6, 9 वीं तिथि शुक्लपक्ष की होनी चाहिए। प्रतिपदा में दरवाजा लगाने से दु:ख, तृतीय में लगाने से रोग, चतुर्थी में लगने से कुल नाश, षष्टी में लगाने से धनहानि और दशमी, पूर्णिमा एवं अमावस्या में दरवाजा लगाने से शत्रु-वृद्धि होती है। 
नक्षत्र :- रोहिणी, मृगशिरा, चित्रा, अनुराधा, रेवती, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा और उत्तराभाद्रपद। शुभाशुभ नक्षत्र विचार करते समय नक्षत्र द्वार चक्र भी सूर्य नक्षत्र से ज्ञात करना चाहिए। 
Photo

Comments

Popular posts from this blog

ENGLISH CONVERSATION (7) अंग्रेजी हिन्दी वार्तालाप :: IDIOMS & PROVERBS मुहावरे लोकोक्तियाँ

PARALLEL LINE OF HEAD & LINE OF HEART समानान्तर हृदय और मस्तिष्क रेखा :: A TREATISE ON PALMISTRY (6.3) हस्तरेखा शास्त्र

KOK SHASTR-RATI RAHASY कोक शास्त्र-रति रहस्य :: SEX EDUCATION (4) काम-शिक्षा